Darbhanga News : लव कुश रथ यात्रा के दरभंगा आगमन पर रविवार को श्यामा मंदिर परिसर में दरभंगा सांसद ने स्वागत किया

दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई लव कुश रथ यात्रा के दरभंगा आगमन पर रविवार को श्यामा मंदिर परिसर में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Ram Mandir

विदित हो कि बिहार में बीजेपी द्वारा 2 जनवरी से लव-कुश रथ यात्रा निकाली गई है। यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए बक्सर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी जहां यात्रा का समापन 22 जनवरी को अयोध्या में होना सुनिश्चित है। मौका पर बोलते हुए सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि ‘सबके सिया, सबके राम’ स्लोगन के साथ निकले इस रथयात्रा के जरिए बीजेपी लोगों को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चलने का न्योता दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लव-कुश समाज द्वारा लव कुश रथ यात्रा निकाला गया है। इस रथ यात्रा के माध्यम से बिहार के हर जिले में जाकर यह बात रही है कि कितने साल से अयोध्या में राममंदिर निर्माण की प्रतीक्षा थी। आज 500 वर्षों बाद भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस पुनीत कार्य के लिए बिहार का पूरा लव-कुश समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दे रहे है।

वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार हमेशा से लव-कुश समाज को धोखा देने का कार्य किया है। लव-कुश यानी कुशवाहा-कुर्मी समीकरण के सहारे बिहार के सत्ता पर काबिज होने वाले नीतीश कुमार के कार्यों और नीतियों के प्रति लव (कुर्मी) और कुश (कुशवाहा) सहित अन्य समाज में काफी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पूरा लव-कुश समाज पीएम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है।

Leave a Comment