Site icon CITIZEN AWAZ

DLSA news: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डीपीआरओ एवं सभी बीपीआरओ के साथ की गयी बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डीपीआरओ एवं सभी बीपीआरओ के साथ की गयी बैठक

दरभंगा: माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा की अध्यक्षता में 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी दरभंगा एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहयोग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस करें।
पक्षकारों को ग्राम कचहरी में बुलाकर उनसे प्रि-काउंसलिंग की जाए, मुकदमों को क्षेत्राधिकार वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ में भेजवाई जाए और पक्षकारों को भी पीठ के समक्ष उपस्थित कराकर मामलों का निपटारा कराया जाए।
उन्होंने कहा कि पक्षकारों को बताया जाए कि लोक अदालत विवाद निपटारा का सबसे उत्तम व्यवस्था है,इसमें समय और पैसे की बचत के साथ आपसी सौहार्द बना रहता है।
उन्होंने कहा कि विगत लोक अदालत में बिरौल अनुमंडलीय क्षेत्र के ग्राम कचहरियों से शमनीय आपराधिक मामलों का बेहतर निष्पादन हुआ था।
लोक अदालत में सभी पंचायतों के मामलों का निष्पादन होना चाहिए। अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव श्री रंजन देव ने कहा कि सभी पंचायती राज पदाधिकारी अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामलों को चिन्हित कर अविलंब सूची उपलब्ध करावें।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version