Site icon CITIZEN AWAZ

Dmch news डॉक्टर शराब पार्टी पर सांसद ने कहा बिहार में सत्ता के संरक्षण में शराब का होम डिलीवरी किया जा रहा है

दरभंगा : मेडिकल कॉलेज में शराब पार्टी मामले में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में शराब का होम डिलीवरी किया जा रहा है। बिहार में सत्तारूढ़ घमंडिया गठबंधन शराब को अवैध उगाही का धंधा बनाकर करोड़ों रुपया प्रतिमाह उगाही करती है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच जैसे बड़े और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान, जहां हजारों गरीब जनता इलाज करवाने आती है, वहां सामूहिक रूप से शराब पार्टी करना डीएमसीएच प्रशासन के क्रियाकलाप पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। सांसद ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जब बिहार का स्वास्थ्य मंत्री ही घोटालों के बादशाह हो और उनकी पार्टी जंगलराज की जन्मदाता हो तो ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य संस्थान का ऐसी हालत होना कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दरभंगा की बात नहीं है, कमोबेश पूरे बिहार का यही हाल है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच हमेशा से अपनी दुर्दशा, जल जमाव, स्वास्थ्य सेवा की कमी कारण सुर्खियों में बना रहता है, परंतु आज यह शराब कांड इसके गौरवशाली इतिहास को शर्मशार कर देने वाला है। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार पूरे बिहार में शराब बंदी का झूठा ढिंढोरा पीट रही है, जबकि हकीकत कुछ और है। शराब बंदी कानून के नाम पर बिहार सरकार के अधिकारी सरकार के दवाब में गरीबों को परेशान कर अवैध उगाही कर मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी का झोला भरने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब के अवैध बिक्री के पीछे सत्ता रूढ़ दल द्वारा संरक्षित बड़े बड़े लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि अन्य मामले की तरह इस मामले में भी जांच के नाम छोटे लोगों को फंसाकर बड़ी मछलियों को बचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा की बिहार में कानून व्यवस्था और सरकार नाम का कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए है। आए लूट, मर्डर सहित अन्य आपराधिक घटना चरम पर है। सांसद ने सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी लोगों पर कड़ी कारवाई करने का आग्रह किया है।

Exit mobile version