DMCH News : पप्पू यादव ने कहा दो मंत्री अय्यास डॉक्टरों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है

दरभंगा : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डीएमसीएच शराब प्रकरण में प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दरभंगा प्रशासन शराबी और अय्यास डॉक्टरों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है जिसमें दो मंत्री लगातार कल्पिट डॉक्टरों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं! आखिर शराब प्रकरण में सिर्फ एक ही डॉक्टर पर केस क्यों हुआ जबकि शराब पीने में वहां पर 10 से 12 डॉक्टरों के साथ डीएमसीएच के प्रिंसिपल भी मौजूद हैं उन लोगों के ऊपर भी केस दर्ज कर जेल भेजना चाहिए दरभंगा जिला पुलिस प्रशासन को मगर पुलिस प्रशासन लगातार शराबी डॉक्टर्स को बचाने का प्रयास कर रही है अगर बिहार में संपूर्ण शराबबंदी पर कानून है तो जो कानून गरीबों को जेल भेजती है वही कानून डॉक्टर्स को भी जेल भेजगी! ऐसा मैं कभी मरते दम तक बर्दाश्त नहीं करूंगा और जब तक शराब प्रकरण में दोषी डॉक्टरों को जेल नहीं भेजवा देता, तब तक चुप नहीं बैठूंगा दरभंगा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि वो किसी के दवाब में आऐ बगैर डीएमसीएच के प्रिंसिपल के साथ-साथ दोषी डॉक्टरों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाए!ताकि बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बनाए गए संपूर्ण शराब-बंदी कानून का अच्छा मैसेज सारे बिहार नहीं पूरे भारत में जाए, मुझे यह भी पता चला है कि कुछ दोस्ती डॉक्टर यूट्यूब पर चैनल चलाने वाले पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं अगर किसी भी पत्रकार पर कोई आज आता है तो सीधे तौर पर शराब में संलिपित डॉक्टर ही उसके जिम्मेदार होंगे मैं जब तक जीवित हूं किसी भी पत्रकार को कोई माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं है, गायत हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी दरभंगा नगर निगम के प्रथम उप-महापौर स्वर्गीय एहसान उल हक के शोकाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, उसके बाद जब जाप पार्टी के अकलीयत के जिला अध्यक्ष सह पार्षद पप्पू सरदार के बेटे के बहुभुज में पहुंचकर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सारी बातें रखी,इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान, चुनमुन यादव, पुतिन बिहार, एडवोकेट सुनील कुमार, चंद्रकांत सिंह, आसमा खातून, दीपक झा, कुणाल पांडे, मो० काशिफ, सोनू खान,इस्माइल अख्तर, प्रशांत सिंह, तौफीक खान, इत्यादि मौजूद थे।

DMCH News

Leave a Comment