उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी,पीएमएफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना का ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन
दरभंगा : उद्योग निदेशक पटना बिहार के निर्देशानुसार दरभंगा जिले में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ऋण वितरण शिविर का आयोजन डीआरडीए निदेशक की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र के परिसर में आयोजित किया गया।
जिला उद्योग केंद्र के परिसर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों ऋण भुगतान हेतु पत्र प्रदान की गई।
उद्योग विभाग के मैनेजर सुरुचि ने कहा कि शिविर में पीएमईजीपी योजना में कुल 52 लाभुकों को 04 करोड़ 6 लाख से अधिक रुपये राशि की स्वीकृति पत्र दिया गया*।
, *पीएमएफएमई योजना में 33 लाभुकों में 01 करोड़ 61 लाख से अधिक रुपये की स्वीकृति पत्र दिया गया*।
पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत दो लाभुकों में 02 लाख रुपये की स्वीकृति एवं भुगतान पत्र प्रदान किया गया।
शिविर में लाभुकों को संबोधित करते हुए डीआरडीए निदेशक ने सभी लाभुकों को लक्ष्य के अनुसार स्वीकृत एवं भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिया।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ने जीविका दीदीयों को योजना से जोड़ने हेतु जागरूक किया। लाभुकों के द्वारा अपना अनुभव भी साझा किया गया,जिससे अन्य उपस्थित गण को जुड़ने हेतु प्रेरणा मिलेगी।
शिविर में महा प्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र दरभंगा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, उद्योग मैनेजर दरभंगा,अग्रणी बैंक प्रबंधक दरभंगा, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दरभंगा,एस बी आई के मैनेजर,एसबीआई केनरा बैंक एवं बैंक के अनिवार्य पदाधिकारी उपस्थित थे।