Site icon CITIZEN AWAZ

Election News : पंचायत उपचुनाव , जाले, केवटी, बहादुरपुर, किरतपुर, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

दरभंगा, 28 दिसम्बर 2023 :- पंचायत उप निर्वाचन-2023 हेतु दरभंगा जिला के जाले प्रखण्ड के दोघड़ा पंचायत एवं काजी बहेड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, केवटी प्रखण्ड के माधोपट्टी पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, बहादुरपुर प्रखण्ड के बरूआरा पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, किरतपुर प्रखण्ड के जमालपुर पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, बहेड़ी प्रखण्ड के धनौली पंचायत में पंच पद हेतु, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के महिसौत पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु तथा कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के हरौली पंचायत में पंच हेतु 28 दिसम्बर 2023 कोपूर्वाह्न 7:00 बजे से  5:00 बजे अपराह्न शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया गया।

अपराह्न 5:00 बजे प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार उपरोक्त प्रखण्डों में कुल मतदान का प्रतिशत 58.86 रहा, जिनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 54.32 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 63.40 रहा।

Election News

Exit mobile version