Site icon CITIZEN AWAZ

Election Update: पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को अधिकारियों ने लिया गोद

दरभंगा : लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन ने जिले में अधिकतम मतदान को लेकर कमर कस लिया है। इसके साथ ही जिले में मतदाता जागरूकता के तहत बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्ह्ति गया है, जहाँ लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 तथा विधान सभा निर्वाचन, 2020 में 40 प्रतिशत् से मतदान हुआ है ।

उल्लेखनीय है कि जिले में ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या – 237 है, जिसमें 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र में 11, बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र में 49, अलीनगर विधान सभा क्षेत्र में 09, दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में 44, दरभंगा विधान सभा क्षेत्र में 54 एवं बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र में 20 मतदान केन्द्र शामिल है।
वहीं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अंश भाग) के कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्र में 07 तथा हायाघाट विधान सभा क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र शामिल है। इसके अलावा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (अंश भाग) के केवटी विधान सभा क्षेत्र में 21 तथा जाले विधान सभा क्षेत्र में 21 मतदान केन्द्र शामिल है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी , दरभंगा  राजीव रौशन द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर अधिकतम मतदान कराने हेतु जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को गोद दिया गया, जिसमें अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच), अपर समाहर्त्ता (आपदा) , सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) के अलावा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान के पश्चात् आवंटित मतदान केन्द्रों के वी.टी.आर. से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

 

Exit mobile version