Ghanshyampur : लोजपा रामविलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के निजी आवास के सामने से हुई बाइक की चोरी

लोजपा रामविलास पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के निजी आवास के सामने से हुई बाइक की चोरी

दरभंगा : घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हैरत की बात यह है कि बाइक चोर गिरोह बुल्लेट बाइक को ही निशाना बना रहे हैं।  बीती रात गौरा बौराम प्रखंड के लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष सह आरटीआई कार्यकर्ता महुआ गांव निवासी राजकुमार झा के दरवाजे पर लगी BR07AJ5838 क्लासेस बुलेट बाइक चोरी कर चोर फरार हो गया। इसको लेकर राजकुमार झा ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि रोज की तरह अपनी बाइक रात्रि में दरवाजे पर खड़ी कर घर में सो गये थे। सुबह उठने पर बाइक अपनी जगह पर नहीं पायी गयी।

जनकारी के मुताबिक चोरों ने राजकुमार झा के छोटे भाई सरोज झा के घर के बाउंड्री के भीतर रखी उनकी 4 वर्ष पहले खरीदी गई नई क्लासिक बुलेट रात को खड़ी थी । मंगलवार की सुबह उठने के बाद नजारा देखते ही परिवार के होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना घनश्यामपुर थाने को दी गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरोज कुमार झा अपनी बाइक को अपने घर के बाउंड्री के भीतर खड़े किए हुए थे। वही इस मामले में पीड़ित के बड़े भाई लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार झा ने घनश्यामपुर थाना को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।

Leave a Comment