Site icon CITIZEN AWAZ

I.N.D.I.A News : इंडिया गठबंधन की चिंता ना करें सुशील कुमार मोदी – संजय कुमार झा

गोपाल प्रसाद सिन्हा : संवाददाता

पटना : शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने प्रदेश की विभिन्न जिलों से पहुंचे आम जनों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

I.N.D.I.A News
इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं करनी चाहिए। इंडिया गठबंधन में किस पद की क्या भूमिका होगी यह हम आपस में मिलकर तय कर लेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि जाॅर्ज फर्नांडिस एनडीए गठबंधन के संयोजक थे तो क्या उन्हें एनडीए गठबंधन का मुंशी कहना उचित होगा? एक पत्रकार के सवाल के जवाब में संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार चाहते थे कि अक्टूबर में ही सीट शेयरिंग हो जाए और 2 अक्टूबर को राजघाट से इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करता लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व्यस्त हो गई लिहाजा सीट शेयरिंग में विलंब हो गया। संयोजक के पद के विषय में पूछे गए सवाल पर श्री संजय कुमार झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में कभी भी किसी भी पद को लेकर अपनी इच्छा नहीं जताई है। देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना ही उनका मकसद था।
ईडी के रेड पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए जांच एजेंसी अधिक सक्रिय दिख रही है। दरभंगा एम्स पर संजय कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए नए डिजाइन का प्रस्ताव रखा है। जिसमें पिलर पर ही स्ट्रक्चर खड़ा करने की बात कही गई है। स्ट्रक्चर के नीचे बेसमेंट और पार्किंग तैयार की जाएगी और मिट्टी भराई के लिए बिहार सरकार ने 309 करोड रुपए की जो राशि आवंटित की थी उस राशि को एम्स निर्माण एजेंसी को दे दिया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version