Site icon CITIZEN AWAZ

Bahadurpur : जनसेवा ट्रस्ट ने सीएस को स्वास्थ्य केंद जलवार में बुनियादी सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

CITIZEN AWAZ : शौचालय, पेयजल एवं बिजली की बुनियादी सुविधा नहीं केंद्र पर

दरभंगा : जिले के बहादुरपुर विधानसभा अंतर्गत अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद जलवार की स्थिती दयनीय है। स्थापित होने के वर्षों बाद भी स्वास्थ्य केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में ना ही पानी की व्यवस्था है, ना ही शौचालय की और नहीं बिजली पंखा की । केंद्र पर पदस्थापित डॉक्टरों एएनएम और सुरक्षा कर्मियों को प्रतिदिन भारी परेशानी होती है। लेकिन इस तरफ़ स्थानीय विधायक सांसद एवं स्वास्थ्य विभाग का ध्यान नहीं है। अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलवार का खुद की बिल्डिंग तक नहीं है भूमिहीन है । पंचायत पेक्स की जर्जर भवन में वर्षों से चल रहा है। केंद्र पर दवाओं का समुचित रखरखाव का अभाव है जिस कारण जर्जर भवन में यत्र-तत्र फेंका हुँआ रहता है।

” अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर भवन “

स्थानीय लोगों की शिकायत पर सामाजिक संस्था जनसेवा ट्रस्ट ने सिविल सर्जन दरभंगा को अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलवार में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ट्रस्ट ने ज्ञापन देकर सिविल सर्जन को केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है। ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज झा ने कहा की बीते कई वर्षों से अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलवार कार्यरत है लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से केंद्र पर बेसिक सुविधा तक नहीं है। अध्यक्ष झा ने कहा की सरकार एक तरफ प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित होने का दावा करती हैं, तो दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य , अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपकेंद्रों का हाल लचर है । कहीं भवन जर्जर है तो कहीं मेडिकल स्टाफ नहीं है तो कई बेसिक केंद्रों पर सुविधा तक नहीं है।

“दवाएं यत्र तत्र फेंका हुँआ समूचित भंडारण का अभाव”

जिले के बहादुरपुर प्रखंड के अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलवार की स्थिति दयनीय है। लगभग आठ – दस वर्ष पहले स्थापित स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं तक का घोर अभाव है। अस्पताल परिसर में हर ओर गंदगी दिखती है। जिससे की मरीजों और उनके परिजनों में संक्रमण का खतरा बढ़ा रहता है। भवन में कचरा व अवांछित पौधे उगे हुए हैं। साथ मे भवन के खिड़की और दरवाजा भी टूटा है। स्थानीय प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण स्थिती लचर है।

“जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते”

 

स्थानीय लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा की पंचायत के लोग ईलाज कराने के लिए यहा आते तो है लेकिन पानी तक की व्यवस्था ना होने से काफ़ी निराश होते है। साथ ही लोगों ने कहा की पुरुष डॉक्टर के साथ साथ यहा दो – दो एएनएम और सुरक्षाकर्मी होने के बावजूद शौचालय नहीं होना विभाग की घोर उदासीनता दिखलाता है । डॉक्टर और एएनएम नियमित केंद्र पर आते है।ग्रमीणों ने कई बार समस्याओं से विभाग को आवेदन देकर अवगत करवाया है। स्वास्थ्य केंद्र में पानी व शौचालय की सुविधाएं नहीं होना की बात कई बार ग्रामीणों ने जिला से लेकर प्रखंड प्रभारी तक को अवगत करवाया है । हर बार आश्वासण मिलता है की समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जाएगा।

ट्रस्ट सचिव ललन झा ने कहा की ज्ञापन में ट्रस्ट ने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य केंद्र जलवार पर बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, मरीजों को बैठने की कुर्सी, बिजली का कनेक्शन पंखा इत्यादि उपलब्घ कराने को कहा है।

Exit mobile version