Site icon CITIZEN AWAZ

Jan Suraj : नीतीश कुमार उन्हें लालू-तेजस्व यादव से प्रेम नहीं, भाजपा की नीति से कोई दिक्कत नहीं, बस मन में था

RJD-JDU महागठबंधन पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले- महागठबंधन बनाने के पहले मुझसे दिल्ली में मिले थे नीतीश कुमार, उन्हें लालू-तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं, भाजपा की नीति से कोई दिक्कत नहीं, बस मन में था कुर्सी जाने का डर

दरभंगा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में RJD-JDU महागठबंधन पर अपना रुख साफ किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य कभी था ही नहीं। गठबंधन बनाने से पहले नीतीश कुमार मुझसे मिलने के लिए दिल्ली आए थे, मुझे 4 घंटों तक समझाया कि गठबंधन क्यों बनाना चाहते हैं। नीतीश कुमार को लालू यादव, तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं है, उन्हें भाजपा की नीति से कोई दिक्कत नहीं है। नीतीश कुमार के मन में ये डर था कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर मैं भाजपा के साथ बने रहता हूं, तो 2024 में भाजपा वाले जीतने के बाद मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा देंगे। क्योंकि भाजपा का दल बिहार में बड़ा है। उनको ऐसा लगता था कि लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद बिहार में भाजपा वाले अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे। भाजपा ऐसी स्थिति पैदा करे उससे पहले ही भाजपा को छोड़कर लालू यादव के साथ चले जाएं, ताकि कुर्सी 2025 तक बच जाएगी।

नीतीश कुमार का दल बचेगा ही नहीं, आगे किसके साथ बनाएंगे गठबंधन: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने ये आकंलन ही नहीं किया था कि अगर आप महागठबंधन के साथ गए और चुनाव हारे तो आपका दल ही नहीं बचेगा। ऐसे में गठबंधन किससे बनाइएगा। आगे चलकर वही स्थिति होगी।

Exit mobile version