Site icon CITIZEN AWAZ

Janseva Trust : जनसेवा ट्रस्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

‘बापू’ के विचारों व सिद्धांतों को अपनाकर एक बेहतर समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा : अध्यक्ष

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन से प्रेरित होकर उनके आदर्शों पर चलकर हम सब मिलकर एक बेहतर समाज निर्माण की दिशा में कार्य करते रहेंगे : सचिव

दरभंगा : सामाजिक संस्था जनसेवा ट्रस्ट अपने लहेरियासराय स्थित कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई।

ट्रस्ट सदस्यों उपस्थित शिक्षाविदों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल माला एवं पुष्प चढ़ा कर नमन किऐ।


मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज झा ने कहा की सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती पर उन्हें हम शत् शत् नमन करते है । आज का दिन हमसबों को गाँधी के विचारो को अपनाने व अनुसरण करने का है। गाँधी कहीं बातों “खुद में वो बदलाव लाइये जो आप दुनिया में देखना चाहतें है ” उसे अपनाने का दिन है । आगे झा ने कहा की हम सबों को ‘बापू’ के विचारों व सिद्धांतों को अपनाकर एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। स्वच्छता के मुहिम को जन मुहिम की तरह आगे बढ़ाना होगा। आगे झा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की सादगी जीवन जीने एवं देश के जवान और किसान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को ट्रस्ट भावभिन्न नमन करता है । उनके जीवन काल से हमें सादगी जीवन और उच्च विचार की प्रेरणा मिलती है।
ट्रस्ट के सचिव ललन झा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन से प्रेरित होकर उनके आदर्शों पर चलकर हम सब मिलकर एक बेहतर समाज निर्माण की दिशा में कार्य करते रहेंगे। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट कोषाध्यक्ष पीके ठाकुर , ट्रस्ट सदस्यगण एवं शिक्षाविद उपस्थिति थे।

Exit mobile version