दरभंगा हायाघाट : जन सुराज हायाघाट प्रखंड कार्यालय का शुभारंभ सिधौली पंचायत के सुरहाचट्टी गाँव में जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी, सभापति प्रो सुरेंद्र मोहन यादव, जिला युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार, हायाघाट प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कांत चौधरी,जिला किसान समिति के अध्यक्ष दिनेश भगत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

कार्यालय शुभारंभ उपरान्त जन सुराज अभियान अंतर्गत “हर घर जन सुराज” के स्थानीय कैंप की शुरुआत बहादुरपुर मे होने के बाद पहला जन सुराज हायाघाट प्रखंड कार्यवाहक समिति एवं जन सुराज वाहिनीं समन्वय की बैठक आयोजित की गई .इस बैठक मे जन सुराज अभियान का मुख्य उद्देश्य जन सुराज के संदेश को हर घर तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक मे जन सुराज के जिला अध्यक्ष श्री बिल्टू सहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को बदलने के लिए सामुहिक प्रयास की जिम्मेदारी आप सभी जन सुराजी के हाथो में है. एक बेहतर बिहार बनाने के लिए हर घर जन सुराज अभियान को चलाकर सही सोच के लोगों को एकत्रित कर सामुहिक प्रयास करने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है।शीघ्र ही प्रत्येक पंचायत में जन सुराज पंचायत एवं वार्ड स्तरीय कमिटी गठित होगी ।
सभापति प्रो सुरेंद्र मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वराज का सपना देखा था और देश को स्वराज मिला और उसी तरह से प्रशांत किशोर जी जन सुराज से जनता का सुंदर राज स्थापित करना चाहते है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए बिहार आत्मनिर्भर हो सके।
जिला मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जन सुराज एक सोच है जिसके तहत सही सोच के लोग के सामुहिक प्रयास से जनता का राज स्थापित होने का अभियान है जिसमें हर घर का योगदान होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए आशुतोष जी ने कहा कि जन सुराज कैम्प के माध्यम से युवाओ को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है जिसमें स्थानीय युवा प्रशिक्षण लेकर अपने जीवन को बदल सकते है और बिहार को बेहतर बनाने में योगदान दे सकेंगे।
हायाघाट प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कांत चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा राजनीतिक हालात से ऊब चुके है और एक बेहतर विकल्प के रूप मे जन सुराज को देखते हैं।
सदर अनुमंडल अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि आम लोगों की पहली पसंद जन सुराज बनती जा रही है और आने वाले समय मे परिवर्तन की धरती हायाघाट जन सुराज मय हो जाएगा।
बैठक मे प्रखंड अभियान समिति के संयोजक अमरनाथ झा,जिला किसान समिति के अध्यक्ष दिनेश भगत, कैलाश जी, मुखिया रमन जी चौधरी,
अंजार अहमद, प्रखंड के सभापति फक्र-ए-आज़म, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णकांत चौधरी, संगठन महासचिव बबलू ठाकुर,उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता लालबाबू यादव, उपाध्यक्ष रामविलास ठाकुर,प्रखंड युवा अध्यक्ष पिंकु लाल देब, किसान अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,प्रखंड प्रवक्ता तनवीर आलम, प्रखंड अभियान समिति के संयोजक अमरनाथ झा,आनन्दपुर सहोड़ा पंचायत अध्यक्ष कैलाश कुमार झा , श्रीरामपुर के पंचायत अध्यक्ष श्याम नरायण लाल देव,नसीम अहमद, रंजीत कुमार भगत आदि उपस्थित थे ।