Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: जल जमाव की समस्या एवं दोनार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु पदयात्रा एवं जन पंचायत आयोजित

दरभंगा : जन सुराज दरभंगा के आह्वाहन पर सदर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र मे जल जमाव की समस्या एवं दोनार गुमटी पर लगने वाले महा जाम से निजात पाने के उद्देश्य से पदयात्रा एवं जन पंचायत आयोजित की गई।

पदयात्रा में हजारो लोगो ने भाग लिया। पदयात्रा सदर प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर धर्मपूर जेपी चौक होते हुए कटरहिया से निकल कर स्टेट हाईवे 56 दोनार होते हुए दिलावरपूर, गंज चौक, बेहट , पोषणपुरा, पासवान चौक होकर सदर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जन पंचायत में तब्दील हो गई। पदयात्रा में जल जमाव पर हल्ला बोल, दोनार टीन्ही पुल पक्का नाला बनाना होगा, दोनार में ओवरब्रिज बनाना होगा सहित दर्जनों जनहित नारा में क्षेत्र गूंज उठा. जन पंचायत में स्थानीय जल जमाव प्रभावित लोगो का विचार सुना गया और जन सुराज के जिला स्तरीय नेताओ द्वारा स्थानीय लोगो के विचार सुनने उपरांत जल जमाव से निजात पाने के दिशा में ज्ञापन सभी संबंधित पदाधिकारी को सौपने एवं पंद्रह दिन के भीतर समाधान नहीं होने पर चरणवद्ध जन आन्दोलन चलाने एवं पुरे मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया. जन पंचायत उपरांत सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के सभापति प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव ने कहा कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में लगातार विधायक रहे संजय सरावगी सिर्फ विधान सभा में जल जमाव एवं नाला निर्माण में कोताही का सवाल करते है और सरकार उनके बातो पर कोई अमल नहीं करता है तो दुसरी ओर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर इस मामले में कोई पहल करने से कतराते है क्योंकि उन्हें सिर्फ हवा हवाई बात करने से फुर्सत नहीं है. जल जमाव प्रभावित क्षेत्र में विधान परिषद् हरि सहनी, भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी का घर है परन्तु इस मामले में किसी भाजपाई नेता ने पहल नहीं किया जिसका नतीजा है कि आज लगभग 50 हजार की आवादी एवं 25 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र जल जमाव की समस्या से ग्रसित है. ऐसे परिस्थिति में जन सुराज इस पदयात्रा एवं जन पंचायत से सरकार को समस्या के शीघ्र समाधान का चेतावनी दे रही है।

जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी ने कहा कि स्थानीय जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र के नारकीय स्थिति को देखते हुए जन सुराज ने आज यह पदयात्रा जल जमाव प्रभावित क्षेत्र में किया है जिसमे स्थानीय लोगो ने भरपूर सहयोग किया है जिसके लिए समस्त पदयात्री को आभार प्रकट करते है.
जिला सचिव मो. शोएब खान ने कहा कि जन समस्या पर जन सुराज के पैनी नजर है और समस्या का समाधान के लिए लगातार आन्दोलन किया जायेगा. आज का आन्दोलन के बाद अगर प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया तो चरणवद्ध आन्दोलन किया जायेगा.
जिला अभियान समिति के संयोजक एवं जिला परिषद् सदस्य धर्मेन्द्र झा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार के लापरवाही को उजागर किया जाय और जल जमाव की समस्या सरकार की बड़ी लापरवाही एवं डबल इंजन की सरकार के फेल होने का सूचक है. ऐसे में जन सुराज अपना आन्दोलन जन हित में जारी रहेगा.
जिला सचिव शमिउल्लाह खान समीम ने कहा कि जल जमाव क्षेत्र धर्मपूर जेपी चौक,कटरहिया, दोनार,दिलावरपूर, गंज चौक, बेहट , पोषणपुरा, पासवान चौक के आम जनता में पदयात्रा एवं जन पंचायत से उम्मीद है जिस पर जन सुराज मजबूती के साथ आम जनता के भावनाओ के साथ है.
जिला अभियान समिति के संयोजक सह जिला परिषद् हबीबुल्लाह हाश्मी ने कहा कि सरकार अपने लापरवाह व भ्रष्टाचारी तंत्र पर लगाम लगाने में बिफल है जिसका नतीजा आप सबो के सामने है.
जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता सह अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जन सुराज के निर्देश पर मै ने परिवाद दायर किया था. दायर परिवाद में बुडको के परियोजना निदेशक ने प्रतिवेदन दाखिल कार कहा कि दरभंगा शहर में जल जमाव के समस्या के निराकरण हेतु 3509 मीटर में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के तहत नाला निर्माण करना था परन्तु अभी तक सिर्फ दोनार से आकाशवाणी के करीव तक सिर्फ 2312 मीटर पक्का नाला बना है और शेष 1197 मीटर में नाला का निर्माण बचा है. जिसमे जनहित को दरकिनार करते हुए शेष 1197 मीटर में खुले कच्चा नाला का निर्माण का प्रयास कर अपनी लापरवाही को छुपाने का प्रयास बुड्को कर रहा है और बुड्को के इस कृत्य पर सता एवं विपक्ष मूकदर्शक बनी हुई है. बुड्को के द्वारा जबरन कच्चा नाला निर्माण करने से स्टेट हाईवे के साथ साथ आम जान मानस के जीवन पर गंभीर खतरा संभावित है. इस मामले में दो सप्ताह के भीतर समस्या के समुचित समाधान नहीं किया जाता है तो इस मामले को लेकर हमलोग पटना हाई कोर्ट में जन हित याचिका करेंगे।

जिला युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी चांद बाबु ने कहा कि वोट की राजनीति करने वाले नेता आम जनता को वोट का बंधुआ मजदूर समझते है और लोग वोट के समय अपने हित के मुद्दे को भूलकर जाति धर्म के नाम पर वोट करते है इसी के कारण आज यह जन समस्या है.
महिला नेत्री प्रतिभा झा ने कही कि जल जमाव से सभी वर्ग प्रभावित है और खासकर महिला और बच्चे को घोर समस्या का सामना करना पड़ता है.

जिला उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का मूड जन सुराज ने बना लिया और समस्या के समाधान के लिए लगातार आन्दोलन जारी रहेगा.
पदयात्रा सह जन पंचायत कार्यक्रम में जन सुराज के जिला अध्यक्ष बिल्टू सहनी, मुख्य प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुमार, प्रत्युष पूर्वे, केदार साह, गगन कुमार यादव,शिव कुमार चौपाल, विनय साह, विकास कुमार,कुंदन झा, विप्लव कुमार चौधरी, हाबील्लाह हाशमी, महानन्द कुमार देव, गोविंद झा, सोहन कुमार झा, संजय चौपाल, सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे।

 

Exit mobile version