Jansuraj News : प्रशांत किशोर ने कहा लोग जाति, धर्म, लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को देते हैं वोट

प्रशांत किशोर ने बिहार में लोगों के वोटिंग पैटर्न की बताई सच्चाई, बोले- लोग जिन समस्याओं से जूझते हैं उसपर नहीं देते वोट, जाति, धर्म, लालू के डर से भाजपा को और भाजपा के डर से लालू को देते हैं वोट

Jansuraj News

दरभंगा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में लोगों के वोटिंग पैटर्न के बारे में बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी 15-20 साल की जो समझ रही है उसी के आधार पर बिहार का अध्ययन कर हमने पाया कि बिहार के लोग जिन समस्याओं, बदहाली से जूझ रहे हैं उसपर वोट नहीं करते हैं। पांच वर्ष लोग शिक्षा, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नाली-गली की बात करते हैं लेकिन जब वोट देने का समय आता है तो मूलत: चार वजहों पर ही बीते 30-32 साल से वोट दे रहे हैं। पहला है जाति के आधार पर वोट करना, लेकिन ये भी सच्चाई नहीं है कि बिहार में हर आदमी जाति के नाम पर ही वोट देता है। क्योंकि बिहार में अगर हर आदमी जाति के नाम पर वोट करता तो मोदी जी को वोट क्यों मिलता या जो मुसलमान समाज के लोग जाति के नाम पर लालू जी को वोट करते हैं वे भी नहीं करते। पहला एक बड़ा वर्ग है जो जाति पर वोट करता है, पर दूसरा एक बड़ा वर्ग भी है जो धर्म के नाम पर, राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा को वोट करता है। तीसरा एक वर्ग है जो लालू जी के डर से भाजपा को वोट करता है और चौथा वर्ग मुसलमान समाज के लोग भाजपा के डर से लालू जी को वोट करते हैं। आप बिहार के वोटिंग पैटर्न को देखिएगा तो इन्हीं चार वजहों से दो तिहाई से ज्यादा लोग वोट करते हैं।

अपने बच्चों की जिंदगी सुधारनी है तो बच्चों के भविष्य को देख करना होगा वोट: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के उद्देश्य के तहत लोगों को हम बताते हैं अगर आपको अपने बच्चों की जिंदगी को सुधारनी है तो कहीं ना कहीं आपको अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए वोट करना होगा। बच्चों की शिक्षा-रोजगार को ध्यान में रखकर वोट करना होगा।

Leave a Comment