यूथ क्लब के तहत बिहार में जमीन से चुनकर निकाल रहे 1 लाख युवा, ताकि ये राजनीति में आएं, चुनाव जीतें और बिहार को बेहतर बनाएं: प्रशांत किशोर
पटना खगड़िया : जन सुराज अभियान के तहत हर जिले में यूथ क्लब खोले जा रहे हैं। उसपर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि यूथ क्लब के तहत बिहार में एक लाख बच्चों को जमीन से चुनकर निकालें और उन्हें 3 साल, 4 साल और 5 साल प्रशिक्षत करें ताकि ये युवा ना केवल राजनीति में आएं बल्कि चुनाव जीतें और अपनी जगह बनाएं। तभी राजनीति में परिवारवाद खत्म होगा। हमारा एक लक्ष्य है कि 1 लाख बच्चों को जन सुराज अपने संसाधन पर, अपना खर्च लगाकर ये अवसर दे रहा है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि हर पंचायत में 8 से 10 ऐसे बच्चों को चुनकर यूथ क्लब के जरिए एक साल में उनका आंकलन होगा। ये एक प्रकार से युवाओं को जांचने का तरीका है। क्लब खोलने से आप नेता नहीं बनिएगा, कैरम बोर्ड खिलाकर और बच्चों को बैठाकर पढ़ाने से आप नेता नहीं बनिएगा। ये तरीका है कि 12-15 हजार की आबादी वाले इलाके में से ऐसे युवाओं को खोजने का जो सामाजिक-राजनीतिक तौर पर जागरूक हैं। जिनको अगर प्रशिक्षण दिया जाए तो उनमें पात्रता है कि उन्हें सिखाया जा सकता है। ये व्यवस्था है कि अगर उन युवाओं को सामान, संसाधन व्यवस्था दे दें, तो वे घर-घर जाकर लोगों की मदद कर सकते हैं और अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर सकते हैं। ये जरूरी नहीं है कि जितने लोगों ने क्लब खोला है वो सब आगे बढ़ जाएंगे। लक्ष्य ये है कि एक लाख में से अगर 10 हजार लोग भी आगे निकल गए, 1 लाख युवाओं में 5 हजार युवा भी अगर मुखिया बन गए तो उससे बिहार सुधरेगा। क्योंकि ये युवा जब नीचे से ऊपर उठेंगे, मुखिया बनेंगे और समिति सदस्य बनेंगे तो सुधार होगा। ये बदलाव एक दिन में नहीं होगा।