Site icon CITIZEN AWAZ

Jansuraj Team: जन सुराज की जिला कमिटी घोषित, बिल्टू सहनी को अध्यक्ष एवं सुशील मिश्रा को जिला महासचिव की मिली जिम्मेवारी

अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार को मुख्य प्रवक्ता व सिंहवाड़ा  पूर्व प्रमुख आरती देवी को महिला जिला अध्यक्ष

दरभंगा : बिहार में बदलाव को लेकर पिछले 18 महीने से पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज मुहिम लगातार विस्तृत रूप धारण करती चली जा रही है। जन सुराज का दरभंगा जिले में कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

जन सुराज ने 17 मार्च रविवार को अधिकारिक सूची जारी की है। इस समिति मे जन सुराज के 05 सदस्यी जिला संरक्षक समिति , एक सभापति, एक जिला अध्यक्ष , 16 जिला उपाध्यक्ष , एक संगठन महासचिव, 15 जिला सचिव, एक किसान जिलाध्यक्ष, एक मुख्य प्रवक्ता व 4 प्रवक्ता, एक महिला जिला अध्यक्ष व तीन अनुमंडल महिला जिलाध्यक्ष, एक युवा जिला अध्यक्ष व तीन युवा अनुमंडल अध्यक्ष , दरभंगा जिला के सभी अनुमादल मे अनुमंडल अध्यक्ष एवं अन्यमण्डल उपधायक्ष एवं जिला अभियान समिति सहित अन्य संगठनात्मक सदस्य शामिल है। 05 सदस्यी जिला संरक्षक समिति मे विष्णुदेव पासवान, मोहम्मद शोएब, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. आर. बी. खेतान, डॉ. पवन कुमार चौधरी शामिल है। जिसके अनुसार सदर प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं जिले के नामी अधिवक्ता बिल्टू सहनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है । मिथिलांचल में दो दशक से किसानों और गरीबों की हक हकूक की लड़ाई लड़ने वाले जाले मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ प्राध्यापक एवं शिक्षाविद प्रोफेसर सुरेंद्र मोहन यादव को सभापति की जिम्मेदारी दी गई है । दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में जन सुराज की ओर से अहम भूमिका निभाने वाले जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हबीबुल्लाह हाशमी एवं जिप सदस्य धर्मेंद्र झा को जन सुराज जिला अभियान समिति का संयोजक बनाया गया है। कुशेश्वरस्थान जैसे दूरस्थ अंचल से संबंध रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड की पूर्व प्रमुख आरती देवी को महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सिंहवाड़ा प्रखंड के तेज-तर्रार युवा मुमताज़ अंसारी ‘चांदबाबू’ को सौंपी गयी है। जिल किसान अध्यक्ष हायाघाट के दिनेश भगत को बनाया गया है । हायाघाट मुखिया संघ अध्यक्ष राजकुमार चौधरी को दरभंगा सदर अनुमंडल का अध्यक्ष तो वहीं बेनीपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष रमाकांत यादव को बेनीपुर अनुमंडल अध्यक्ष बनाया है । वैद्यनाथ मुखिया को को बिरौल अनुमंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । 

 

Exit mobile version