Site icon CITIZEN AWAZ

Jansuraj News : जन सुराज समर्थित जिला परिषद सदस्य सीता देवी ने निवर्तमान चेयरमैन रेणु देवी को पराजित कर चेयरमैन की कुर्सी पर किया कब्जा

सीता देवी ने निवर्तमान चेयरमैन रेणु देवी को पराजित कर चेयरमैन की कुर्सी पर किया कब्जा

दरभंगा : दरभंगा जिला परिषद की निवर्तमान चेयरमैन रेणु देवी ने 12 जनवरी को विश्वास मत खो दिया था। चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि 15 मार्च को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की तारीख़ तय की गई। शुक्रवार को हुए चुनाव में जन सुराज समर्थित प्रत्याशी सीता देवी ने 46 सदस्यों में से 28 जिला परिषद सदस्यों का मत प्राप्त कर रेणु देवी को पराजित कर दिया है।

वहीं रेणु देवी के समर्थन में 14 मत पड़े हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई थी। गौरतलब है कि पहली बार रेणु देवी ने सीता देवी को एक वोट से पराजित किया था।
बता दें कि इस जीत के बाद सीता देवी के समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजा और एक दूसरे को रंग व अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जन सुराज ज़िंदाबाद और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ज़िंदाबाद के नारे भी लगे। जीत पर सीता देवी ने कहा कि बिहार में विकास और बेहतर भविष्य के लिए हम प्रशांत किशोर जी के साथ हैं।

Exit mobile version