Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: JDU पार्टी बिहार की इन 12 लोकसभा सीटो पर जीत दर्ज की

पटना : बिहार के इन 12 लोकसभा सीटों पर जनता दल यू ने जीत हासिल की। वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार 98675 मतों से जीत हासिल की। शिवहर लवली आनंद 29147 मतों से जीत हासिल की, सीतामढ़ी से जनता दल यूनाइटेड 51356 मतों से जीत हासिल की , झंझारपुर से रामप्रीत मंडल 184169 मतों से जीत हासिल की , सुपौल दिलेस्वर कमेत 169803 मतों से जीत हासिल की, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव 174534 मतों से जीत हासिल की, गोपालगंज से डॉ आलोक कुमार सुमन 127180 मतों से जीत हासिल की, सीवान से 92857 मतों से जीत हासिल की, भागलपुर अजय कुमार मंडल 104868 मतों से जीत हासिल की, बांका में गिरधर यादव 103844 मतों से जीत हासिल की, मुंगेर राजीव रंजन सिंह ललन सिंह 80870 जीत हासिल की , नालंदा कौशलेंद्र कुमार 169114 मतों से विजयी हुए है। जदयू के कुल 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकी 12 सीटों पर जीत हासिल हुई। हम एक पर जीत लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास 5 पर जीत हासिल की है। उपेंद्र कुशवाहा को हार का मुंह देखना परा।

Exit mobile version