Site icon CITIZEN AWAZ

Jdu News : जन विश्वास नहीं बल्कि लोगों को झूठा भरोसा दिलाने निकले हैं तेजस्वी : हिमराज राम

पटना : बिहार को विकास के नाम पर पिछड़ेपन की ओर ढकेलने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज लोगों को विकास और रोजगार के नाम पर झूठा सब्जबाग दिखा रहे हैं। राज्य के लोग बखूबी जानते हैं कि तेजस्वी यादव के परिवार ने सालों तक बिहार पर शासन किया लेकिन राज्य की बेहतरी के बदले उसे गर्त में ढकेल दिया। ये बातें जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने कही।

उन्होंने कहा कि ये माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ही सोच का परिणाम है कि आज बिहार के लाखों नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सात निश्चय पार्ट दो के चलते ही राज्य के अलग-अलग विभागों में हजारों भर्तियां निकल रही हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य के 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही और अपने कहे के मुताबिक मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी युवाओं के हाथों में रोजगार दे रहे हैं।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि साल 2010 के विधानसभा चुनाव में महज 22 सीटें पाने वाले आरजेडी का एक तरह से राजनीतिक तौर पर खात्मा हो गया था, लेकिन जेडीयू के साथ आने के चलते ही साल 2015 में एक बार फिर से आरजेडी का राजनीतिक पुनर्जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को आजतक नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से झूठ बोलकर भीड़ जुटाने वाले आरजेडी नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य के लोग उनके झूठ को बखूबी पहचानते हैं और आने वाले चुनाव में वो उनका करारा जवाब देंगे।

Exit mobile version