Site icon CITIZEN AWAZ

JDU News : मंत्री अशोक चैधरी ने कहा लालू यादव के राज में अपरहण उद्योग की नींव पड़ी और संगठित अपराध को बढ़ावा मिला

राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग काॅलेजों की सीटें भर जाएगी: सुमित कुमार सिंह

पटना : शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी एवं माननीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चैधरी ने पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर निंदा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधी चाहे किसी भी रशुखदार का भाई या भतीजा हो लेकीन वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता है। आगे श्री अशोक चैधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि श्री तेजस्वी यादव एक भी ऐसे अपराधी का नाम बताएं जिसे आज बिहार में सत्ता का संरक्षण मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 वर्षों में संगठित अपराध पर विराम लगाने का काम किया है। वर्तमान में जो भी आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है, उसके मुल में आपसी विवाद है। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के राज में अपरहण उद्योग की नींव पड़ी और संगठित अपराध को बढ़ावा मिला। 15 वर्षों के शासन में 118 जातीय नरसंहार और 2 जेल ब्रेक कांड हुआ लेकिन तत्कालीन सरकार इसको रोकने में पूरी तरह से विफल रही। वहीं नीतीश सरकार के 19 वर्षों के शासनकल में एक भी नरसंहार या जेल ब्रेक जैसी कोई घटना नहीं हुई।विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के इंजीनियरिंग काॅलेजों में सीटें खाली रहने की खबर महज अफवाह है। अभी केवल अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है। राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा पूरी होने के बाद हमारी सारी सीटें भर जाएगी। इंजीनियरिंग काॅलेजों में सीटें खाली होने की आधी-अधूरी खबर को हवा दिया जा रहा है, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है।

Exit mobile version