Site icon CITIZEN AWAZ

Karpuri Thakur : प्रधानमंत्री ने कहा समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया

पटना : जननायक समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को 36 वर्ष बाद भारत रत्न मिलने पर परिवार केंद्र का धन्यवाद किया है। परिवार इस मौके पर भावुक है और खुश भी है। उनके परिवार ने मीडिया से कहा की यह 34 वर्षों का संघर्ष है। देश के उच्चतम समान भारत रत्न से जननायक समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित करने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में ऑफिशियल बयान ज़ारी कर जानकारी दी। बिहार के दो दो बार मुख्यमंत्री रह चुके है दिवंगत समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर। मीडिया सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति से सिफारिश के बाद यह ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा की मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा।

 

Exit mobile version