दरभंगा : केवटी बीजेपी विधायक डॉ०मुरारी मोहन झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पिंडारुच एवं सिमरी को प्रखंड बनाने कि मांग की। डॉ० झा ने पत्र के माध्यम से लिखा कि केवटी वर्तमान में 26 पंचायतों का एक प्रखंड हैं । जो भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी बड़ा हैं । जिसमें केवटी 13 पंचायत एवं सिंहवाड़ा के 12 पंचायत ऐसे हैं जहाँ से लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 20 से 25 किमी की अत्याधिक दूरी तय कर मुख्यालय जाना पड़ता हैं । जहाँ प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए साधन का आभाव रहने के कारण गरीब जनता को दो – दो बस या ऑटो पकड़कर जाना पड़ता हैं । ऐसे में गरीबों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ता हैं । अगर पिंडारुच एवं सिमरी को प्रखंड बनाया जाता हैं,तो क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी ।
CITIZEN AWAZ सीएम नीतीश को पत्र लिखकर पिंडारुच एवं सिमरी को प्रखंड बनाने कि मांग की

