Site icon CITIZEN AWAZ

Krishi news : नव नियुक्त कृषि मंत्री मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण किया

पटना : उप सीएम-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज स्थानीय विकास भवन, नया सचिवालय में स्थित कृषि मंत्री के कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया।इस मौके पर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कृषि मंत्री ने इस मौके पर कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है,उन्होंने कहा कि किसानों को राहत दिया जायेगा, किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा|साथ ही किसानों के हित में कार्यान्वित की जा रही सरकार की योजनाओं को समय से जमीन पर उतारा जायेगा।बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, राज्य की लगभग 76 प्रतिशत आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है, कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।राज्य के जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 19 प्रतिशत है, इसलिए बिहार के विकास के लिए कृषि का विकास सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।इस मौके पर कृषि निदेशक डाॅ. आलोक रंजन घोष,निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र कुमार सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Exit mobile version