CITIZEN AWAZ : 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय में शान से फहराया तिरंगा

परिवार-समाज के सुदृढ़ीकरण के लिए सोचें
संकल्प के साथ कर्तव्य निर्वहन का आह्वान :  कुलपति

दरभंगा : 77वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि आज का दिन वीर शहीदों व सेनानियों को याद करने का दिन है। उनके आदर्शों और जनतंत्र के प्रति त्याग व समर्पण को भी नमन करने का दिन है। उन वीर जवानों को भी नमन करने का दिन है जो दिन रात सीमा पर डटकर हमें सुरक्षित रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बार परिवार कल्याण वर्ष घोषित किया गया है। हम संस्कृतज्ञों की जिम्मेदारी है कि साहित्य व शास्त्रों में परिवार ,समाज व देश के कल्याण के लिए उपलब्ध ढेरों व्यवस्था से सभी को अवगत कराएं। कर्तव्य बोध का ज्ञान कराएं। हम समाज को परिवार कल्याण के उचित मार्ग बताएं। परिवार की बेहतरी के लिए समाज को दिशा प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि संकल्प के साथ हमें कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा अन्यथा परिवार व देश दोनों खोखला हो जाएगा। जो जिस क्षेत्र से जुड़े हैं, वहीं बेहतरी के प्रयास जारी रहना चाहिए। हमें वीर जवानों के परिवारों के प्रति भी हमदर्दी रखनी चाहिए। ताकि वे अपनी सेवा निर्वाध देते रहे। कुलपति ने उपस्थित सभी कर्मियों से आह्वान किया कि वे परिवार -समाज के सुदृढ़ीकरण के लिए सोचें।
झंडोत्तोलन के पूर्व कुलपति प्रो0 पांडेय एवं कुलसचिव प्रो0 ब्रजेशपति त्रिपाठी ने मुख्यालय में स्थापित महाराजाधिराज डॉ सर कामेश्वर सिंह व महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा छात्रावास परिसर में भी तिरंगा फहराया गया। मौके पर सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment