Site icon CITIZEN AWAZ

KSDSU News: परीक्षा विभाग का कुलपति ने किया निरीक्षण ,16 से ही परीक्षा आयोजित करने का निर्देश

दरभंगा: गुरुवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एल एन पांडेय ने काफी देर तक परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेन्द्र मोहन झा से विभागीय जानकारी हासिल की।मौके पर कुलपति प्रो0 पांडेय ने कहा कि 16 से प्रस्तावित परीक्षायें बिल्कुल समय से होगी। डाटा सेंटर के प्रतिनिधि ने अपनी कुछ समस्यायें गिनायीं और परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। इसपर कुलपति ने कहा कि समय रहते सभी मिल कर समस्याओं का हल कर लें।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति ने साफ कहा कि छात्र विश्वविद्यालय की मूल पूंजी होते हैं। इनकी समस्याओं को दूर करना हमसभी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए। पहले से ही अपरिहार्य कारणों से परीक्षा आयोजित करने में बिलम्ब हो चुका है। अब इसके लिए तिथि विस्तारित करना उचित नहीं होगा। इसलिए प्रस्तावित परीक्षाएं निर्धारित तिथि 16 फरवरी से ही ली जाएगी।
बता दें कि शास्त्री तृतीय खण्ड 2020-23, द्वितीय खण्ड 21-24 व प्रथम खण्ड 22-25, शास्त्री प्रथम सेमेस्टर 23-27, आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर 2019-21, तृतीय सेमेस्टर 20-22, द्वितीय सेमेस्टर 21-23 तथा प्रथम सेमेस्टर 22-24 की परीक्षा पूरे प्रदेश में फैले 13 केंद्रों पर 16 फरवरी से 24 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया जा चुका है। परीक्षा नियंत्रक डॉ झा ने इससे सम्बन्धित सूचना गत 22 जनवरी को ही निर्गत किया है।

Exit mobile version