राजपथ पर परेड में शामिल एन.एस.एस.स्वयंसेविका को किया सम्मानित
दरभंगा : गणतंत्र दिवस पर राजपथ के परेड में शामिल
दरभंगा : म.अ.र. लता संस्कृत महाविद्यालय की स्वयंसेविका नेहा सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एलएन पांडेय ने शुक्रवार को अपने कार्यालयीय कक्ष में पाग व चादर से सम्मानित किया तथा उसे मिठाइयां भी खिलाई। मौके पर कुलपति ने कहा कि नेहा ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाने का काम किया है। अन्य छात्रों को भी इस ओर सजग होने की जरूरत है। उन्होंने
संस्कृत के माध्यम से समाज एवं स्वयं को जीवन्त रखने को कहा। साथ ही विश्वविद्यालय अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न राष्ट्रव्यापी अभियान को सुव्यवस्थित तरीक़े से पहल करने का निर्देश भी कुलपति ने दिया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि गंगवारा निवासी रामाश्रय सिंह व पिंकी देवी की पुत्री नेहा शुरु से ही एनएसएस में काफी सक्रिय रही है। उसके घर वापसी पर सभी परिजन बेहद खुश हैं और सभी ने कहा कि नेहा की राष्ट्रीय कामयाबी पर हमसभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। वहीं, नेहा ने कुलपति प्रो0 पांडेय, कॉलेज के प्रधानाचार्य सह सीसीडीसी डॉ दिनेश झा व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार निराला के साथ साथ विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे चलकर वह आर्मी अफ़सर बनना चाहती है। वहीं कार्यक्रम सम्मव्यक डॉ झा ने हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से नेहा अपने जीवन में हर ऊंचाईयों को प्राप्त करे तथा समाज में राष्ट्रीय गितिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक करे।
बता दें कि नेहा का चयन विश्वविद्यालयस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में हुआ था । इसके बाद उसका चयन देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के लिए किया गया ।10 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के आधार पर उसका चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2024 के लिए किया गया।
मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. शिव लोचन झा,सी सी डी सी सह प्रधानाचार्य डॉ.दिनेश झा , विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधीर झा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार निराला, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे

