Site icon CITIZEN AWAZ

KSDSU : संस्कृत यूनिवर्सिटी सीनेट की बैठक में मान्य सदस्यों ने दिए सुझाव

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक के दौरान मान्य सदस्यों ने कई बहुमूल्य सुझाव दिए। शैक्षणिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण व संस्कृत शिक्षा के बढ़ावा में यह सुझाव काफी सहायक होगा। सभी सदस्यों ने उच्च शिक्षा में विकास के लिए कुलाधिपति का स्वागत किया और उनके प्रति आभार जताया। इसी तरह नवनियुक्त कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय की कार्यशैली व संस्कृत शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सभी ने मा0 कुलाधिपति के समक्ष प्रशंसा की। सीनेट सदस्य विधायक मिश्रीलाल यादव, मदन प्रसाद राय, अंजीत चौधरी, डॉ रामप्रवेश पासवान , डॉ विमलेश कुमार, पूर्वकुलपति डॉ अरविंद कुमार पांडेय, डॉ विनोदानन्द झा, डॉ सुरेश प्रसाद राय, कुंवर जी झा समेत अन्य सदस्यों ने सुझाव व सुधारात्मक प्रस्ताव दिया।

बैठक में सदस्य के रूप में विधान पार्षद डॉ मदनमोहन झा , विधायक डॉ रामचन्द्र प्रसाद, सभी संकायाध्यक्ष व प्रधानाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि राष्ट्र गान व कुलगीत की प्रस्तुति प्रसिद्ध मैथिली गायिका प्रो0 ममता ठाकुर व उनके सहयोगियों ने दी।

अभिषद सदस्यों ने प्रस्तावों का किया उपस्थापन

अभिषद सदस्यों में शामिल कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह ने अध्यक्ष की अनुमति से सदन की कार्यवाही शुरू की। वहीं अन्य सदस्यों प्रो0 पुरेन्द्र वारिक, मा0 विधायक संजय सरावगी व मा0 विधायक प्रो0 विनय कुमार चौधरी, प्रो0 दिलीप कुमार चौधरी, शकुंतला गुप्ता, प्रो0 अजित चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा, डॉ कुणाल कुमार झा ने विभिन्न प्रस्तावों को सदन के समक्ष उपस्थापित किया। शोक प्रस्ताव साहित्य विभाग की अध्यक्षा प्रो0 रेणुका सिन्हा द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ा गया।

Exit mobile version