Site icon CITIZEN AWAZ

KSDSU : सुंदरपुर वीरा में एनएसएस का लगेगा विशेष शिविर शिक्षा शास्त्र विभाग में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया निर्णय

सात दिवसीय शिविर का मुख्यालय में होगा समापन

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग की एनएसएस इकाई द्वारा जल्द ही विश्वविद्यालय परिसर एवं स्थानीय सुन्दरपुर वीरा गांव में संयुक्त रूप से योग,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को विभाग के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। तय हुआ कि 29 मई को शिविर का उद्घाटन तथा समापन चार जून को मुख्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में किया जाएगा। इस निर्णय पर कुलपति की सहमति ली जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम-समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा की मौजूदगी में शिविर की सफलता के लिए विभिन्न समितियों- उप-समितियों का गठन किया गया जिसमें डॉ रामनन्दन झा, पवन सहनी, डॉ अवन कुमार राय, डॉ प्रीति रानी, गोपाल महतो, संजीव कुमार, कुन्दन कुमार संयोजक व सहसंयोजक बनाये गए हैं। इन समितियों में स्वयंसेवकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ मिश्र ने कहा कि मेरा पूर्ण सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर को रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक धरातल पर उतरकर विशेष शिविर को सफल बनावें तथा इसके उद्देश्यों को भी आत्मसात करें । कार्यक्रम-समन्वयक डॉ झा ने कहा कि प्रस्तावित विशेष शिविर की सफलता के लिए विश्वविद्यालय इकाई हर संभव मदद करेगी। बैठक में डॉ रामानन्द झा,डॉ अमन कुमार राय, गोपाल कुमार महतो, कुन्दन कुमार , संजीव कुमार , पवन सहनी,श्रीधर कुमार एवं राकेश कुमार उपस्थित थे ।

Exit mobile version