Lnmu Darbhanga : मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में नवस्थापित मण्डन मिश्र चेयर का विचारगोष्ठी से हुआ शुभारंभ

मंडन मिश्र एवं उदयनाचार्य पीठ की संस्कृत विभाग में स्थापना पूरे मिथिलांचल के लिए गर्व एवं सम्मान की बात- प्रो रामनाथ

भारतीय ज्ञान- परंपरा एवं संस्कृत भाषा के विकास में मंडन मिश्र का अवदान विशेष रूप से विचारणीय- अध्यक्ष डॉ घनश्याम

मेधा एवं दर्शन की भूमि रही है मिथिला, जहां द्वैत एवं अद्वैत के विद्वान् एवं दार्शनिक मंडन मिश्र उत्पन्न हुए- प्रो दिलीप झा

दार्शनिक एवं मैथिल विद्वान् मण्डन मिश्र का व्यक्तित्व सरलता, आत्मसंयम, अनुशासन एवं आध्यात्मिकता का प्रतीक – समन्वयक डॉ चौरसिया

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में नवस्थापित ‘मण्डन मिश्र चेयर’ का शुभारंभ “मण्डन मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की महत्ता” विषयक विचारगोष्ठी से किया गया। पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजन विचारगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो रामनाथ सिंह, उद्घाटन कर्ता के रूप में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र- विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार झा, विशिष्ट वक्ता के रूप में आरबीएस कॉलेज, अंदौर, समस्तीपुर के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ राम नारायण राय, पीठ के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, विभागीय प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही स्वागत कर्ता तथा संस्कृत- प्राध्यापिका डॉ मोना शर्मा धन्यवाद कर्ता, जेआरएफ एवं शोधार्थी रीतु कुमारी संचालिका आदि ने विचार व्यक्त किया। विचारगोष्ठी में डीबीकेएन कॉलेज, नरहन, समस्तीपुर के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी पूनम राय, केवीएस कॉलेज, उच्चैठ, मधुबनी के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार, बीएमए कॉलेज, बहेड़ी, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा संजीत कुमार राम, मिथिला शोध संस्थान, कबराघाट के निदेशक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, अनौपचारिक संस्कृत- शिक्षक अमित कुमार झा, पत्रकार राघवनाथ झा एवं नासिर हुसैन, जेआरएफ- सदानंद विश्वास एवं मणि पुष्पक घोष, शोधार्थी- बालकृष्ण कुमार सिंह, कंचन कुमारी, विद्यासागर भारती, मंजू अकेला, योगेन्द्र पासवान तथा उदय कुमार उदेश आदि उपस्थित थे।
पीठ का शुभारंभ करते हुए प्रो दिलीप कुमार झा ने कहा कि मिथिला की धरती मेधा एवं दर्शन की रही है। विश्व विख्यात मंडन मिश्र द्वैत एवं अद्वैत दोनों के विद्वान् थे। उनके द्वारा मीमांसा- दर्शन पर रचित पांच ग्रंथ- विधिविवेक, मीमांसानुक्रमणी, विभ्रमविवेक, भावनाविवेक तथा मीमांसा अनुक्रमण हैं, जिनमें विधिविवेक पर वाचस्पति मिश्र की विशेष न्यायकणिका टीका सर्वमान्य एवं प्रसिद्ध है। वहीं द्वैत वेदांत पर ‘ब्रह्मसिद्धि’ उनकी प्रमुख रचना है। उन्होंने संस्कृत- छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे संस्कृत विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय में आकर मंडन मिश्र की सभी उपलब्ध ग्रंथों का अध्ययन करें। पुस्तकालय के विशेष पदाधिकारी के रूप में मैं उन्हें हर तरह से मदद करूंगा।
मुख्य अतिथि प्रो रामनाथ सिंह ने कहा कि संस्कृत विभाग में उदयनाचार्य एवं मंडन मिश्र के नाम से दो पीठों की स्थापना न केवल संस्कृत विभाग, बल्कि पूरे मिथिलांचल के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि इन पीठों के द्वारा सतत ज्ञान- विज्ञान एवं विद्वान् दार्शनिकों के योगदानों पर विचार- विमर्श करते हुए पीठ नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा। मंडन मिश्र के चिंतन के अनुसार ईश्वर की प्राप्ति कर्म एवं ज्ञान दोनों माध्यम से संभव है। उन्होंने कहा कि मंडन मिश्र ने हमारी संस्कृति, धर्म तथा समाज की रक्षाकर मानवता का कल्याण किया था।
अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो ने कहा कि मिथिला प्राचीन काल से ही ज्ञान एवं दर्शन की भूमि रही है। छह आस्तिक दर्शनों में चार दर्शन यहीं उत्पन्न हुए। भारतीय ज्ञान- परंपरा एवं संस्कृत भाषा के विकास में मंडन मिश्र का योगदान सदा विचारणीय एवं अनुसंधाननीय है। मंडन मिश्र का काल आठवीं सदी है। वे गार्हस्थ जीवन जीते हुए भी संन्यासी बने थे।
मण्डन मिश्र पीठ के समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि दार्शनिक एवं मैथिल विद्वान् मण्डन मिश्र का व्यक्तित्व सरलता, आत्मसंयम, अनुशासन एवं आध्यात्मिकता का प्रतीक है। वे एक सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक व्यक्ति थे जो विभिन्न विचारधाराओं के साथ संवाद करने और उनके बीच समन्वय स्थापित करने में विश्वास रखते थे। भारतीय दर्शन के विकास में मण्डन मिश्र का योगदान अतुलनीय एवं अविस्मरणीय है। उन्होंने न केवल तत्कालीन दर्शन को प्रभावित किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन देने का भी काम किया। डॉ चौरसिया ने बताया कि मंडन मिश्र रचित सभी ग्रंथों को विभाग में खरीदा जाएगा तथा उनपर बारी-बारी से संगोष्ठी, कार्यशाला, व्याख्यान, क्विज, भाषण आदि आयोजित किए जाएंगे।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागीय प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही ने दर्शन के क्षेत्र में मंडन मिश्र के योगदानों को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पीठ की स्थापना से मंडन मिश्र सहित अन्य भारतीय दार्शनिकों के बारे में विशेष रूप से जानने का सुअवसर मिलता रहेगा। मंडन मिश्र का व्यक्तित्व अत्यंत विद्वत्ता पूर्ण था। वे अति ज्ञानी, विनम्र तथा सरल व्यक्ति थे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कृत- प्राध्यापिका डॉ मोना शर्मा ने कहा कि कुमारिल भट्ट के शिष्य मंडन मिश्र का व्यक्तित्व अत्यंत विद्वत्ता पूर्ण था। वे अपने ज्ञान के साथ ही धार्मिक आस्थाओं के प्रति भी पूर्ण समर्पित थे।
संचालिका रीतु कुमारी ने मंडन मिश्र की सभी रचनाओं की चर्चा करते हुए उनके वर्ण्य विषय पर विशेष प्रकाश डाला।

Leave a Comment