Site icon CITIZEN AWAZ

LNMU News: मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, ली कार्यों की जानकारी और दिया आवश्यक निर्देश

सीनेट की बैठक 25 से 28 फरवरी के बीच संभावित, बैठक की रूपरेखा शीघ्र होगी तैयार, तदनुरूप होंगी अन्य समितियों की बैठकें

दरभंगा : पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र- छात्राओं के द्वारा नवनियुक्त कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन जारी।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने शनिवार को सभी पदाधिकारियों की बैठक अपने कार्यालय में बुलायी, जिसमें वित्तीय परामर्श डा दिलीप कुमार, कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कुलपति ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने कार्य संपादन के तौर- तरीकों तथा उनमें आने वाली समस्याओं से भी अवगत हुए। पदाधिकारियों से नियमों एवं परिनियमों के दायरे में ही कार्य संपादन को उच्च प्राथमिकता देने की बात करते हुए उनसे अपने कार्यों को ससमय संपादित करने तथा बेहतरी की योजना बनाने का भी निर्देश दिया। वे आगे अलग- अलग पदाधिकारी से उनकी कार्य योजनाओं के साथ मिलने को कहा। कुलपति ने पूर्व कुलपति प्रो एसपी सिंह के कार्यों एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को मिले बी प्लस प्लस नैक ग्रेड हेतु बधाई दिया। आइक्यूएसी निर्देशक डा मो ज्या हैदर को कॉलेजों के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटरों की बैठक शीघ्र करने का निर्देश देते हुए अगले नैक मूल्यांकन हेतु अभी से कार्य करने तथा नैक कोर कमिटी तथा आइक्यूएसी एसिस्ट कमिटी की बैठक करने का भी निर्देश दिया।
कुलपति ने सीनेट की बैठक 25 से 28 फरवरी के बीच तिथि निर्धारित कर तदनुरूप तैयारी करने तथा संबंधित समितियों की बैठकें आयोजित कराने का निर्देश कुलसचिव को दिया। उन्होंने भू- संपदा पदाधिकारी से कहा कि प्रत्येक कॉलेज में एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दें जो वहां किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, यथा- भूमि कब्जा तथा पेड़ काटने आदि की सूचना समय से विश्वविद्यालय को दे सके, ताकि दोषियों पर त्वरित करवाई की जा सके। पदाधिकारियों ने कुलपति के सभी निर्देशों का पालन करने तथा विश्वविद्यालय की विकास में पूर्ण सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। वहीं नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी का पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा छात्र- छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन जारी रहा।

Exit mobile version