Site icon CITIZEN AWAZ

Lnmu news: युवा महोत्सव में स्नातकोत्तर विभाग की टीम के लिटरेरी इवेंट में ओवरऑल चैंपियन बनने पर प्रतिभागियों का किया गया सम्मान

विश्वविद्यालय की टीम ने वादविवाद के पक्ष एवं विपक्ष, एल्यूकेशन, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी तथा मिमिक्री में प्रथम तथा मेहंदी में पाया द्वितीय स्थान

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर विभाग की पांच सदस्यीय टीम के पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम तथा एक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लिटरेरी इवेंट में ओवर आल चैंपियन बनने पर सभी सदस्यों को स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि गत 23 से 25 जनवरी को विमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अक्षय कुमार झा तथा विपक्ष में अमित शुक्ला, मिमिक्री में स्वराज कुमार झा, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में साकेत गौतम तथा एल्यूकेशन में अमित शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं नंदनी कुमारी ने मेहंदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में आकर शिक्षकों को अपनी उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्कृत विभाग के द्वारा आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों तथा उनके प्रशिक्षक जेआरएफ एवं शोधार्थी शिवम कुमार झा को फूल- माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर हौसलाअफजाई किया गया।
अपने संबोधन में विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो ने कहा कि संस्कृत विभाग सौभाग्यशाली है कि आपलोगों का यहां स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है। आप सभी ‘चरैवेति चरैवेति’ मंत्र के आलोक में भविष्य में कठिन प्रयास करते हुए और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम सब आपलोगों का पूरा सहयोग करेंगे, क्योंकि छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से शिक्षकों का भी नाम रोशन होता है। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रामनाथ सिंह ने कहा कि आप सब के प्रथम प्रयास में ही बेहतरीन सफलता के लिए हमलोग आपको हार्दिक बधाई तथा भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। लगातार कोशिश करते रहने वाले ही प्लेटफॉर्म मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। युवा महोत्सव प्रतियोगिता एक बड़ा मंच है, जहां छात्रों की प्रतिभाओं में निखार आता है।
सम्मान समारोह के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने अल्प समय के प्रयास में इतनी शानदार उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई किया और भविष्य में टीम बनाकर और अच्छा प्रदर्शन किए जाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद स्नातकोत्तर विभाग की टीम ने भाग लेकर आशातीत सफलता अर्जित की है। इसलिए टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। टीम के प्रशिक्षक शिवम कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय विभागों के टीम के सभी छात्र उच्च योग्यताधारी, बेहद कर्मठ, परिपक्व तथा श्रेष्ठ रचनात्मकता से परिपूर्ण हैं। भविष्य में पीजी की टीम और सुखद एवं बेहतर परिणाम दे सकती हैं।
वाद विवाद के विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अक्षय कुमार झा ने टीम भेजने के लिए कुलपति, आईक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर के सहयोग तथा संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया के मार्गदर्शन को रेखांकित करते हुए कहा कि 14 वर्षों के बाद पीजी की टीम युवा महोत्सव में भाग लेकर बहुत अच्छा प्रदर्शन की है। एल्यूकेशन में प्रथम स्थान पाने वाले अमित शुक्ला ने कहा कि खेल पदाधिकारी प्रो अजयनाथ झा ने हमलोगों को न केवल युवा महोत्सव में शामिल किया, बल्कि हर प्रकार से सहयोग भी किया। ऑनस्पॉट फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त साकेत गौतम ने कहा कि हमलोगों के सूत्रधार शिवम कुमार थे, जिनके प्रयास से ही हमलोगों ने सामूहिक रूप से जीत दर्ज की। मिमिक्री में प्रथम स्थान पाने वाले स्वराज कुमार झा ने कहा कि डा आर एन चौरसिया के विशेष प्रोत्साहन से हमलोगों का प्रथम प्रयास काफी सफल रहा। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाने वाली नंदनी कुमारी ने कहा कि टीम के कोच शिवम कुमार के कुशल प्रशिक्षण से हमें सफलता प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विभागीय प्राध्यापिका डा ममता स्नेही तथा डा मोना शर्मा, आयुष कुमार, मानसी, जेआरएफ एवं शोधार्थी रितु कुमारी, राजनाथ पंडित तथा मणि पुष्पक घोष, शोधार्थी सोनाली मंडल, अनिमेष मंडल तथा बालकृष्ण कुमार सिंह, आशीष रंजन, कंचन कुमारी, मंजू अकेला, अमित कुमार, योगेंद्र पासवान तथा उदय कुमार उद्देश्य आदि ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का सम्मान किया।

Exit mobile version