Site icon CITIZEN AWAZ

Lnmu news: मिथिला विश्वविद्यालय स्थित एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अजयनाथ झा की अध्यक्षता में हुई कोऑर्डिनेटरों की बैठक

सभी पांच समन्वयकों से लैबों के विस्तार एवं सुचारु संचालन हेतु संबंधित कोऑर्डिनेटरों से यथाशीघ्र मांगे गए प्रस्ताव

एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर हेतु बनायी जाएगी सलाहकार समिति तथा बनेंगे बायलॉज
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा परिसर स्थित एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अजयनाथ झा की अध्यक्षता में सभी पांच लैबों के कोऑर्डिनेटरों की महत्वपूर्ण बैठक एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर में हुई, जिसमें लैंग्वेज लैब के कोऑर्डिनेटर प्रो पुनीता झा, ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, रिमोट सेंसिंग लैब के कोआर्डिनेटर डा मनुराज शर्मा, एसपीएसएस लैब के कोऑर्डिनेटर डॉ पी भंजन तथा हाई कंप्यूटेशनल लैब के कोऑर्डिनेटर पूजा अग्रवाल के साथ ही आईटी सेल के ई मुकुंद माधव आदि उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र सभी कोऑर्डिनेटर अपने लैबों के विस्तार एवं सुचारु संचालन हेतु प्रस्ताव देंगे, जिसे कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी से मिलकर स्वीकृति ली जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा तथा बायलॉज भी बनाए जाएंगे। साथ ही सभी कोऑर्डिनेटरों से वर्कशॉप तथा फैकेल्टी एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के डेवलपमेंट प्रोग्राम करने हेतु प्रस्ताव मांगे गए।
सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो अजयनाथ झा ने सभी लबों तथा कार्यायलय के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लैबों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

Exit mobile version