Site icon CITIZEN AWAZ

Lnmu news: विश्वविद्यालय की मूलभूत समस्याओं से लोगों ने मुझे कराया अवगत, नियमानुसार होगा उनका निदान- कुलपति*

दरभंगा :किसी भी नए कुलपति को विश्वविद्यालय के बुनियादी मुद्दे, मूलभूत समस्याओं एवं अन्य परेशानियों का पता लगाने में साल लग जाता है। जो मैंने एक हफ्ते में ही पता कर लिया, जिसके लिए मैं अपने विश्वविद्यालय के सीनेट, सिंडिकेट, अकादमिक परिषद्, वित्त समिति और बिक्री- खरीद समिति के सदस्यों, अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, मीडिया के लोगों का और दरभंगा के अन्य जिम्मेदार नागरिकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि इन सब लोगों ने मुझे समय पर सारी मूलभूत समस्याओं से अवगत करा दिया।

विश्वविद्यालय सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेगा और सारी समस्याओं का समाधान नियमों के अनुसार संबंधित वैधानिक निकाय के साथ समन्वय करके करेगा। हम सब लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि वर्तमान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में बी प्लस प्लस ग्रेड पाकर राज्य का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन चुका है।
छात्र- छात्राओं, शिक्षकों- कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और समाज की उन्नति एवं उनके हित साधने में विश्वविद्यालय सभी समस्याओं को सकारात्मक रूप से निष्पादन करने हेतु तत्पर रहेगा। इसके लिए हमने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को विभिन्न आदेश एवं निर्देश निर्गत किया है।

Exit mobile version