डा० एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में आज दिनांक 05-02-2024 को नोवस माइंड इडयू टेक ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा फाईनल इयर सत्र 2020-24 तथा 2021-25 सत्र की विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट संबंधित कार्यशाला का आयोजन गूगल-मीट द्वारा वर्चुअल मोड में किया गया।
दरभंगा : नोवस माइंड ऑर्गेनाइजेशन के सभी प्रवक्ता का स्वागत प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल अधिकारी डा० रश्मि कुमारी एवं डा० संतोष कुमार ने किया। नोवस माइंड से जुड़े अभियंता श्री सत्यम सागर, श्री हरसीत राज, श्री लालू कुमार इत्यादी बड़ी बड़ी आई-टी कंपनियों जैसे कैपजेमिनि, टी.सी.एस., एक्सेंचर इत्यादी में बड़े पदों पर कार्यरत होने के साथ साथ नोवस माइंड के माध्यम से छात्राओं को आई. टी. कंपनियों में जॉब पाने के लिए जिस स्किल की जरूरत है उनसे अवगत कराया। छात्राओं के द्वारा कई प्रश्न भी किये गए जिसका उत्तर पाकर वे संतुष्ट दिखे संस्थान के निदेशक महोदय प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने नोवस माइंड से जुड़े सभी अभियंताओं का धन्यवाद दिया और छात्राओं को उनके द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण जानकारी पे अम्ल करने कि सलाह दी।
गूगल-मीट पर सभी शिक्षक भी जुड़े हुए थे।