सीनेट का सामान्य शैक्षणिक बैठक जून महीने में आहूत करने का प्रस्ताव राजभवन को भेजा जायेगा: कुलपति, प्रो. संजय कुमार चौधरी

 मिथिला विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आयोजित

लनामिवि दरभंगा: आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को माननीय कुलपति महोदय प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सबसे पहले सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि आज की बैठक सीनेट का सामान्य शैक्षणिक बैठक के मुद्दे पर आहूत की गई है।
इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीनेट का सामान्य शैक्षणिक बैठक 19, 20 व 21 जून 2024 में से किसी एक दिन आहूत करने का प्रस्ताव राजभवन को भेजा जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो. अजय कुमार पंडित ने किया। इस बैठक में श्री बैद्यनाथ चौधरी, प्रो. दिलीप चौधरी, प्रो. शाहिद हसन,
प्रो. नौशाद आलम, प्रो. हरिनारायण सिंह, श्रीमती मीना कुमारी, श्री सुजीत पासवान, प्रो. एस. सी. गुप्ता, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार यादव, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा व प्रो. अशोक कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment