मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
दरभंगा : सभी प्रतिभागियों को दिया जाएगा सहभागिता प्रमाण पत्र, जबकि प्रथम तीन स्थान पर आने वालों को प्रमाण पत्र, मेडल आदि से किया जाएगा सम्मान
आगामी 8 जनवरी, दिन सोमवार को 10:30 बजे से विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा के तत्वावधान में “मेरा युवा भारत- विकसित भारत @ 2047” विषय पर जिला स्तरीय भाषण- प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को नेहरु युवा केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जबकि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रैंकिंग प्रमाण पत्र तथा मेडल आदि से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में महत्वाकांक्षा, विकास तथा देशभक्त की भावना जगाना, राष्ट्र- निर्माण में भागीदारी बढ़ाना, नेतृत्व- गुणों एवं अच्छे संचार कौशल वाले युवाओं की पहचान करना तथा युवा वक्ताओं को कौशल दिखाने हेतु एक मंच प्रदान करना है।
LNMU News
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें उद्घाटन सत्र, ज्यूरी मेंबर्स एवं प्रतियोगिता सत्र आदि की रूपरेखा निर्धारित की गई। बैठक में विभागीय प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया, डा ममता स्नेही एवं डा मोना शर्मा, नेहरु युवा केन्द्र से कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार झा, मंजू अकेला, अमित कुमार झा, उदय कुमार उदेश तथा योगेन्द्र पासवान आदि उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा घनश्याम महतो ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 100 वें वर्ष, अर्थात् 2047 तक भारत निश्चित रूप रूपेण विकसित राष्ट्र बन जाएगा। इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी, क्योंकि युवा क्षमता एवं ऊर्जा से भरे होते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने में युवाओं के विचारों को नीति निर्धारण एवं योजनाओं में शामिल करना अनिवार्य है। इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से वे अपने विचारों को व्यक्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के सभी वर्गों के युवाओं को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी एवं उनके विचारों को साझा किया जाएगा, ताकि शीघ्र ही विकसित भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद नेहरु युवा केन्द्र द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान वाले को 50 हजार तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने वालों को 25- 25 हजार रुपए नगद दिए जाएंगे।