निर्वाचन कार्य संबंधी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने का दिए निदेश
मधुबनी : लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर 06,मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार के द्वारा आर. एन. कॉलेज(विज्ञान संकाय) पंडौल में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर से मतदान में प्रयुक्त होनेवाले ई.वी.एम./वीवीपैट मतदान दलों को वितरण/ हस्तगत कराते हुए चिन्हित मतदान केंद्रों के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजने के दौरान संयुक्त ब्रीफिंग को सम्बोधित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि 06, मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा के लिए वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी, बेनीपट्टी के लिए आर.एन. कॉलेज, विज्ञान संकाय, पंडौल, बिस्फी विधानसभा के लिए श्री कामेश्वर+2 उच्च विद्यालय, पंडौल, केवटी विधानसभा के लिए केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना स्थल, दरभंगा एवं जाले विधानसभा के लिए दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दरभंगा को डिस्पैच सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है।
डिस्पैच सेंटर पर इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी मतदानकर्मियों को निर्वाचन कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।