Site icon CITIZEN AWAZ

मधुबनी जिला अंतर्गत फ़र्जी शिक्षक से संबंधित मामला ! शिक्षा विभाग डॉक्युमेंट कि जांच कर रही है

जिले के राजनगर प्रखंड के प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र प्रसाद यादव पर हो रही है जांच

प्रदेश मुख्यालय लगातार फ़र्जी शिक्षकों पर कर रही है कारवाई

मधुबनी : जिले के आनुल्लाह शेख नामक एक व्यक्ति ने बारह अगस्त को जिले के जिला अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक परिवाद दायर किया, जिसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी दिया, पत्र में कहा कि जिले के राजनगर प्रखंड के प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र प्रसाद यादव हैं और इनका योगदान वर्ष 2017 मे अप्रशिक्षित शिक्षक के तौर पर किया गया था,परंतु बिना कोई अवकाश लिए ही बीएड की योग्यता धारण कर प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ लिया है। और ऐसे प्रशिक्षण संस्थान से बीएड डिग्री प्राप्त किए हैं, जिसे बिहार सरकार के शिक्षा विभाग अमान्य शिक्षण संस्थानों की सूची में शामिल किया है।

 

एवम अनुरोध किया है कि ऐसे शिक्षक कि नियुक्ति जांच कर सेवा समाप्त किया जाय, जिला अधिकारी के स्तर से यह जांच का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया था, जहां से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,माध्यमिक, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय, रामपट्टी जो कि शिक्षक देवेंद्र प्रसाद यादव जिन पर आरोप लगा है, ऐसे में निर्णायक जांच संभव प्रतीत नहीं होता है, ताजुब कि बात है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक कुंदन कुमार ने जो पत्र लिखा, उसमे देवेन्द्र प्रसाद यादव पर ही जांच होना है, और जांच कर्ता भी देवेंद्र प्रसाद यादव हैं ये संयोग है या समन्वय है, जांच के नाम सभी अधिकारी ने अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एक एक सप्ताह का समय दिया था जो साढ़े तीन महीना बीत जाने के बाद भी लंबित है, ऐसे में अंतिम जांच अधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक कुंदन कुमार के कार्यकलाप पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबध में क्षेत्रीय उप निदेशक, शिक्षा सह आयुक्त के सचिव सत्येंद्र प्रसाद ने सिटीजन रिपोर्टर को बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित मामले कि निष्पक्ष जांच कर उचित कारवाई का निर्देश दिया गया है। 

 

Exit mobile version