Mahakumbh 2025 : ऐतिहासिक प्रयागराज महाकुंभ प्रथम अमृत स्नान में 3.5 करोड़ श्रधालुओं ने डुबकी लगाया

CITIZEN AWAZ : पीएम मोदी ने कहा महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम। मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन

सुजीत पांडेय : संवाददाता

प्रयागराज : 144 वर्षों बाद महाकुंभ का महा संयोग प्रयागराज में। यूपी सरकार की बेहतर व्यवस्था के आयोजित हो रही है महाकुंभ।

प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रथम अमृत स्नान में लगभग जन 3.5 करोड़ श्रधालुओं ने डुबकी लगाई।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई

महाकुंभ स्थल पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गयी।  2500 किलो गुलाब की फूलों की वर्षा अमृत स्नान महाकुंभ प्रयागराज संगम पर हुई है।

रोशनी से महाकुंभ प्रयागराज संगम पूरी तरह से सजा हुँआ है। श्रधालुओं को लेकर सुरक्षा बल की व्यवस्था हरतरफ़ है

महाकुंभ संगम मेला में यूपी सरकार की व्यवस्था से साधु संत नागाबाबा प्रसन्न

Leave a Comment