डॉ. कुमारी कविता का कार्यकाल प्रेरणादायक अध्याय – डॉ अवधेश प्रसाद यादव
मारवाड़ी महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित
दरभंगा : मारवाड़ी महाविद्यालय में आज शिक्षक संघ द्वारा एक ऐतिहासिक और भावनात्मक अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी कविता और अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कन्हैया जी झा को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा ने अपने उद्बोधन में कहा, “जनवरी 2025 के साथ इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय समाप्त हो रहा है। डॉ. कुमारी कविता की नेतृत्व क्षमता और शैक्षणिक दृष्टि ने महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके कार्यकाल में महाविद्यालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रेरणादायक व्याख्यानों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति की। उनकी विदाई एक प्रेरणादायक विरासत की शुरुआत है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. कन्हैया जी झा महाविद्यालय के लिए एक कर्मठ और कुशल शिक्षक रहे हैं। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने डॉ. कुमारी कविता और डॉ. कन्हैया जी झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि महाविद्यालय सदैव आपकी शिक्षाओं और मार्गदर्शन का अनुसरण करेगा। डॉ. झा ने शिक्षकों के हित में जो कार्य किए हैं, वे प्रशंसनीय हैं।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ और नए शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में गणित विभाग से डॉ. श्रवण कुमार और डॉ. जितेंद्र कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ. प्रिया नंदन, मनोविज्ञान विभाग से डॉ. बी.डी. मोची और अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. राजीव रंजन का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ कुमारी कविता, डॉ कन्हैया जी झा, डॉ हेमपति झा, डॉ सूरज नायक, कृष्णा झा, गंगेश कुमार झा, डॉ संजय कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ अनुरुद्ध सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ एस के गुप्ता, डॉ विकास सिंह, डॉ सुभाष कुमार सुमन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ बी डी मोची, डॉ राजीव रंजन, डॉ गजेन्द्र भारद्वाज, डॉ सोनू राम शंकर, डॉ आमोद नारायण सिंह, डॉ अंकित कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ फारुख आज़म, डॉ रवि कुमार राम, डॉ हेमन्त कुमार ठाकुर, डॉ शैलेश कुमार झा, डॉ गोपाल चंद ठाकुर, डॉ पूजा यादव, डॉ निशा कुमारी, डॉ संजय कुमार, डॉ ए बी वर्मा, डॉ अमरेन्द्र कुमार झा, सेवानिवृत्त डॉ गोपी कांत मिश्रा, डॉ यशवीर चौधरी शिक्षकेतर कर्मचारी आनंद शंकर, अभिषेक झा और आदित्य कुमार मिश्र, चंदन कुमार, शिवम कुमार मिश्र आदि विभिन्न छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. अरविंद झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शकील अख्तर ने दिया।
यह विदाई समारोह केवल सेवानिवृत्ति का आयोजन नहीं था, बल्कि यह महाविद्यालय के उन प्रेरक शिक्षकों के प्रति श्रद्धा दिखाने का अवसर था, जिन्होंने अपने योगदान से इसे गौरवशाली बनाया। उनकी शिक्षाएं और कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।