मिथिला : मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा के 36 वें रचना पुष्प के रूप में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान द्वारा मणि श्रृंखला अंतर्गत प्रकाशित कविता संग्रह ‘सियाराम मणि का लोकार्पण शुक्रवार को दरभंगा एवं मधुबनी में कुल पांच जगहों पर एक साथ किया जाएगा। जानकारी देते हुए महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने बताया कि विगत राममय वर्ष के उपलक्ष्य में मिथिला के पाहुन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं मिथिला की बेटी जगत जननी जानकी से जुड़े प्रसंगों की बेहतर काव्य प्रस्तुति के साथ इस कविता संग्रह को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दरभंगा में शुभंकपुर, चतरिया और मधुबनी में मधुबनी एवं शिवनगर में भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण फेसबुक के प्लेटफार्म पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर मणिशृंखला की पुसतकों से जुड़े गीतों की गायिकी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।