Site icon CITIZEN AWAZ

CITIZEN AWAZ: रक्षा मंत्री से मिलकर दरभंगा सांसद ने किया सम्मानित मोदी जी के शासन काल में देश की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित – डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा :  सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने देश के रक्षा मंत्री सह भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके कार्यलय प्रकोष्ठ में मिलकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके सफल कार्यकाल की बधाई दी।
संसद डा ठाकुर ने रक्षा मंत्री श्री सिंह को मिथिला की संस्कृति के अनुसार पाग अंगवस्त्र तथा मखान माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा की दो दो बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व पीएम स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्रित्व काल से मोदी जी के वर्तमान काल तक विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व का सफल निर्वहन कर उन्होंने अपनी कुशल दक्षता का परिचय दिया है।
सांसद डा ठाकुर ने रक्षा मंत्री सिंह को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के एक सफल मुख्यमंत्री बिभिन्न विभागो के केन्द्रीय मंत्री तथा संगठन के अनेकों पद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर जिस ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ किया है वह कार्यकर्त्ताओ के लिए एक उदहारण है। सांसद डा ठाकुर ने रक्षा मंत्री के रुप में सिंह की कर्मठता की जमकर सराहना करते हुए कहा आज पीएम मोदी के नेतृव में देश की आंतरिक तथा बाह्य सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है जिसमे इनकी भूमिका प्रशंसनीय है।

Exit mobile version