15.06.24 के संध्या में मो० मंजूर उम्र 45 वर्ष पे0 स्व0 मोतीउर रहमान सा० जिरात थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा जो दूकान में झाड़ फूक करता है से छूरा मांग कर ले गये थे
दरभंगा : इस कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गये अभियुक्त यथा 1. काजीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता शफीक अंसारी सा० अफजला टोला, सुपौल बाजार, 2. मो0 सितारे उर्फ छेदी उम्र 30 वर्ष पे 0 स्व0 मुस्तफा लहेरी, 3. मो० छोटे लहेरी उम्र 28 वर्ष पे० स्व0 ओली लहेरी एवं 4. मो0 आजाद उम्र 19 वर्ष पे० मो० फारूख लहेरी, सभी सा० जिरात थाना घनश्यामपुर जिला- दरभंगा को माननीय न्यायालय से दिनांक 23.07.24 को दो दिनों के रिमांड पर लिया गया ।
रिमाण्ड पर लिये गये चारो अभियुक्तों से पूछ-ताछ की गई। पूछताछ के क्रम में इस कांड के | मुख्य आरोपी काजीम अंसारी द्वारा यह स्वीकार किया गया कि मेरे द्वारा दिनांक 15.06.24 के संध्या में मो० मंजूर उम्र 45 वर्ष पे0 स्व0 मोतीउर रहमान सा० जिरात थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा जो दूकान में झाड़ फूक करता है से छूरा मांग कर ले गये थे, जिससे घटना कारित किये। घटना कारित करने के बाद रास्ते में ट्रान्सफरमर के | पास चापाकल पर अपना कपड़ा एवं छूरा को धो दिये तथा कपड़ा को घर में एवं मो0 मंजूर के दूकान में शटर के नीचे खाली जगह से छूरा को दूकान के अन्दर डाल दिये।
आसूचना संकलन के क्रम में पुलिस को दो दिन पहले इस बात की जानकारी हुई थी, तब मो० मंजूर से इस संबंध पूछ-ताछ की गई परन्तु मो० मंजूर ने तथ्य को छुपाया गया और जानकारी नहीं होने की बात बतायी गयी। पुनः रिमाण्ड पर लिये गये मो काजीम अंसारी एवं मो० मंजूर दोनों को आमने-सामने किये जाने पर मो0 मंजूर ने काजीम अंसारी द्वारा बताये गये सभी बातो को स्वीकार किया गया। मो० मंजूर ने आगे बताया मुझे जब सुबह में जीतन सहनी की हत्या कर छूरा मेरे दूकान में रखे जाने की बात ज्ञात हुआ तो मैं डर गया और | उक्त छूरा को दूकान से हटा कर घर में छुपा दिया । मो० मंजूर के बताये अनुसार इनके घर से उक्त छूरा को बरामद किया गया। बरामद छूरा को जिला एफ०एस०एल० टीम से जांच कराई गई। जांच के क्रम में बरामद छूरा पर खून की मात्रा पाया गया जिसे जप्त कर जांच हेतु भेजा गया।
*घनश्यामपुर थाना कांड सं0 221/ 24 दिनांक 17.07.24 धारा 103 बी०एन०एस० में दिनांक- 22.07.2024 तक कृत कार्रवाई की विवरणी-
इस कांड में दिनांक 18.07.24 को अभियुक्त काजीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता शफीक अंसारी सा० अफजला टोला सुपौल बाजार, थाना घनश्यामपुर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। घनश्यामपुर थाना कांड सं0 221/ 24 दिनांक 17.07.24 धारा 103 बी0एन0एस0 में कांड के मुख्य अभियुक्त क्रमशः 1. सितारे उम्र 25 वर्ष पे० मुस्तफा लहेरी, 2. छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष पे० ओली लहेरी एवं 3. मो० आजाद पे० मो० फारूख सभी सा० जिरात थाना घनश्यामपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है
*हत्या का उद्देश्य :
इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त काजीम अंसारी पे० शफीक अंसारी, सा० अफजला टोला, सुपौल बाजार मृतक जीतन सहनी से 90,000/-रू0 पुनः 10,000/- कुल 01,00,000/- एक लाख रूपया सूद पर लिये थे। जिसका फरवरी-23 में ब्याज के साथ 1,50,000/- रूपया हो गया था, जिसके एवज में मृतक जीतन सहनी काजीम अंसारी के जमीन का दस्तावेज रखे हुए थे।
इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त मो० सितारे उर्फ छेदी उम्र 25 वर्ष पे० मुस्ताक लहेरी, द्वारा मृतक से 20000 /- बीस हजार रूपये सूद पर लिया गया था। जिसके एवज में मृतक पैशन प्रो मोटरसायकिल एवं उसके कागजात रखे हुए थे।
इस कांड में गिरफ्तार छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष पे० मो० ओली लहेरी मृतक से 6000/- छः हजार रूपये सूद पर लिये जाने की बात प्रकाश में आयी है। मृतक छोटे लहेरी के जमीन का कागजात रखे हुए थे।