Site icon CITIZEN AWAZ

जनसंपर्क में एनडीए प्रत्याशी ने कहा दरभंगा व देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा

दरभंगा : दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर जी एवं स्थानीय भाजपा विधायक स्वर्णा सिंह ने गौड़ाबौराम विधानसभा के नौरी टोल दाथ, शिवनगर घाट, सोनबेहट, कुवा टोल, रूपनगर, नेउरी, कहुवा, नबटोल, महमूदा, रोहार, भबानीपुर, बिसनपुर चौक, करकौली, सुपौल हाट गाछी बाजार सहित अन्य गांव में गहन जनसंपर्क कर लोगों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बीते दस साल में देश भर में किए गए ऐतिहासिक जनकल्याणकारी विकास कार्य एवं उनके द्वारा बीते पांच साल में दरभंगा संसदीय क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास की जानकारी लोगों से साझा किए। उन्होंने कहा की जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हो रहा है। सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानसेवक बनाने हेतु उत्साहित और कृसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गरीब, किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है। देश वैश्विक स्तर पर विश्वगुरु बनकर उभर रहा है। भारत विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और सभी लोग आर्थिक उन्नति कर रहे है। डॉ ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को केंद्र में रखकर किए काम जैसे विधायिका में आरक्षण, सुरक्षा, मुफ्त अनाज, आवास, शौचालय,गैस सिलेंडर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जीविका के माध्यम सभी को आत्मनिर्भर बनाने जैसे योजना से महिला वर्ग खासा उत्साहित है।

डॉ ठाकुर ने कहा कि बिहार के साथ साथ पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए के पक्ष में आंधी चल रही है। वहीं विपक्ष में भगदड़ मचा हुआ है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और विकास का असली मतलब समझ चुकी है। वह अब विपक्ष के झूठे वादों और प्रोपोगैंडा में फंसने वाले नही है। एनडीए बिहार में 40 सीट एवं देश में 400 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी।

विधायक स्वर्णा सिंह ने कहा कि आम लोगों के बीच में अब विश्वास बन चुका है कि राष्ट्र पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और देश का विकास सिर्फ एनडीए सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश का सभी परिवार मोदी सरकार द्वारा चलाए गए किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से दूसरी बार प्रचंड मत से जीत दर्ज करेंगे।

भ्रमण के दौरान मणिकांत मिश्र, विनय पासवान, लोजपा नेता प्रभाकर ठाकुर, महावीर सिंह, राजकुमार सहनी, इंद्रेश कुमार, रंजीत सिंह, प्रवीण झा, सुनील कुमार, सोनू सिंह, भोला पासवान, रविन्द्र सदा, उपेंद्र यादव, हरी मांझी, भगवान ठाकुर, शुभम कुमार सहित एनडीए के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता साथ रहें।

Exit mobile version