Site icon CITIZEN AWAZ

Paryagraj News : प्रयागराज संगम से आये 108 कलशों को चंपतराय ने सहर्ष ग्रहण किया

प्रयागराज : तीर्थराज प्रयागराज संगम से 108 कलशों में वेद मंत्रों से अभिमंत्रित त्रिवेणी के जल से भरे कलशों को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री एवं विहिप के केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपतराय ने बड़े ही भाव से इस कार्यक्रम के संयोजक आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” के हाथ से सहर्ष ग्रहण किया।

कलशों को प्रदान करते समय महंथ 108 चन्द्रमादास महाराज,महंथ 108 भूपेन्द्रदास पुत्तन महाराज,महंथ 108 अनंतदास महाराज,प्राणनाथ मिश्रा जिला धर्माचार्य प्रमुख गंगापार प्रयागराज,सत्येंद्र मणि शुक्ल विभाग संस्कृति प्रमुख प्रयागराज,तीर्थपुरोहित अजय तिवारी,दासानुदास अजय महाराज,आचार्य चंद्रभूषण तिवारी,आलोक द्विवेदी,अनिल दुबे, आचार्य सूर्यकांत तिवारी,अनिल दुबे,संतोष तिवारी,मनोज शुक्ल, सुखेन्द्र मिश्र,कुलभूषण दुबे,कौशल वैदिक,विष्णु पाण्डेय,आचार्य अंकित तिवारी आदि सहित यात्रा में आये सभी स्त्री पुरुष भक्त सामिल रहे।

Exit mobile version