पटना : मंगलवार को बिहार जद(यू0) प्रदेश कार्यालय में तिरुहत-1, तिरुहत-2 एवं पटना-1 प्रमंडल के प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों सहित अग्रिम एवं माॅनिटरिंग टीम के सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की एवं मुख्य रूप से विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह एवं वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे।
इस दौरान पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए गए जद (यू0) जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की समीक्षा, सभी स्तर के कमिटियों का सत्यापन एवं आगामी 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए के प्रदेश अध्यक्षों के संयुक्त जिलावार कार्यक्रम की सफलता हेतु भी कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में ‘मिशन 2025-लक्ष्य 225’ को साकार करने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने एवं निचली इकाइयों को सशक्त करने के लिए पार्टी के हर सिपाही को पूरी मुस्तैदी एवं ईमानदारी से काम करना है। हम अपने-अपने बूथ को मजबूत कर लें, पार्टी स्वतः मजबूत हो जाएगी। फिर 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य भी निश्चित पूरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े एवं सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी के प्रति आस्था रखने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार प्रदेश की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं और उनके कल्याण और उत्थान के लिए बिना थके, बिना रुके दिन-रात काम करते हैं, लेकिन विपक्षी दलों का मकसद सिर्फ अपने परिवार को बढावा देना है। आगे उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने वाले, दुष्प्रचार करने वाले और बिना काम किए क्रेडिट लेने वाले लोगों को वर्ष 2025 में सबक सिखाना है। साथ ही उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए घटक दलों के साथ समन्वय और तालमेल बैठाकर हमें काम करना है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं परिश्रम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘लक्ष्य 225’ का संकल्प साकार होगा।