Patna News : अब्दुल कयूम अंसारी ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने का काम नीतीश कुमार ने किया: श्याम रजक

पटना : फुलवारी शरीफ स्थित एक भवन में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाबा ए कौम अब्दुल कयूम अंसारी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर फुलवारी शरीफ के विधायक श्याम रजक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, फुलवारी शरीफ नगर परिषद के सभापति आफताब आलम, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा, महाज के प्रदेश अध्यक्ष तौकीर अहमद के अलावा कई नेताओं ने अब्दुल कयूम अंसारी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
वही जेडीयू विधायक श्याम रजक ने कहा कि महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि को इसलिए मनाते है कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर अमल करें.
अब्दुल कयूम अंसारी ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने का काम नीतीश कुमार ने किया।
वही, पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि अब्दुल कयूम अंसारी का सच्ची श्रद्धांजलि तब होगा जब उनका आदमकद प्रतिमा का स्थापना एवं रोहतास जिला के डेहरी स्टेशन का नामकरण अब्दुल कयूम अंसारी होगा इसी चीज का मांग हम लोगों ने आए हुए अतिथियों से किया है।
वहीं, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों काफी पिछड़े हुए हैं। वे अपने बच्चों को शिक्षा पर जोड़ दें। सरकारी स्तर पर काफी योजनाएं चलाई जा रहीं है।

Leave a Comment