Site icon CITIZEN AWAZ

Pk news : पीके ने कहा चिराग पासवान के NDA में बने रहने पर भाजपा जहां बैठाएगी वहां बैठना पड़ेगा

प्रशांत किशोर का इस पर तंज, बोले – भाजपा की ताकत से इनकी नाव पार होती है, भाजपा जहां बैठाएगी वहां बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाइए

पटना: जन सुराज पदयात्रा के दौरान मीडिया संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कई सवालों के जवाब दिए। बिहार में NDA के भीतर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बने रहने का जारी संशय पर भी प्रशांत किशोर से सवाल पूछे गए। प्रशांत किशोर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे का कंधा पकड़ कर वैतरणी पार करना चाहता है, तो उन्हें सामने वाले के मर्जी के हिसाब से चलना होगा। भाजपा पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा कि जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, एक ही ताकत है जिसके मदद से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है ‘भाजपा’। इसलिए भाजपा जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा, अगर भाजपा के मुताबिक काम नहीं होता फिर उन्हें दूसरी तरफ जाना होगा। जो भाजपा ने निर्देश दिया उसे मानना पड़ेगा नहीं तो बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उन्होंने कहा की भाजपा जहां बैठाएगी वहीं बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाना पड़ेगा।

Exit mobile version