Darbhanga News बिहार एनडीए सांसदों के साथ दरभंगा सांसद ने पीएम को किया सम्मानित जताया आभार

CITIZEN AWAZ पीएम मोदी के शासन में बिहार और मिथिला का हुआ कायाकल्प – सांसद

मिथिला और बिहार के लिए नव विश्वकर्मा है पीएम मोदी – सांसद

दरभंगा : आज दिल्ली में सांसद भवन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा सांसद एनडीए सांसद के साथ सम्मानित किया। कहा बिहार और मिथिला का हो रहे हैं विकास जिनके शासन में मिथिला का कायाकल्प हो रहा है। आने वाले समय में मिथिला के विकास की चर्चा देश ही नही विदेशों तक एक उदाहरण के रूप में किया जाएगा।

आज दिल्ली संसद भवन में एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बिहार के मंत्रीगण एवं सांसदगणों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से स्नेहिल मुलाकात तथा पीएम को सम्मानित करने के बाद दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही हैं। सांसद डा ठाकुर ने इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को मिथिला परम्परानुसार पाग,चादर एवं मखान माला तथा मिथिला पेटिंग से स्वागत और सम्मान भी किया ।
एनडीए सांसदों के साथ डा ठाकुर ने मिथिला क्षेत्र और बिहार को बजट में पीएम मोदी द्वारा दिए जा रही प्राथमिकताओ के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि
2025-26 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट जो जन आकांक्षा एवं जन कल्याण को समर्पित है विकास की दृष्टि से नया अध्याय साबित होगा क्योंकि इसमें सभी वर्गों गरीब,मध्यम वर्ग,अन्नदाता एवं नारी शक्ति एवं वृद्धजनों सभी का खयाल रखा गया है और सभी क्षेत्रों यथा- सड़क, रेल स्वास्थ्य, रक्षा,ग्रामीण विकास सहित रोजगार पर भी ध्यान रखा गया है तथा बजट में बिहार राज्य और खासकर मिथिलाक्षेत्र को प्राथमिकता के लिए मोदी सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना और पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वरदान बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही परम्परागत रूप से मखाना मिथिला की लोक-संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और सम्पूर्ण भारत में मखाना के कुल उत्पादन का लगभग 85% हिस्सा केवल मिथिला क्षेत्र में ही होता है।इस सांस्कृतिक महत्ता एवं मिथिला क्षेत्र में मखाना के अधिक उत्पादन के कारण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने पूर्व में मखाना को मिथिला मखाना का जीआई टैग प्रदान किया है।विदित हो कि मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की थी लेकिन कांग्रेस नीत सरकार के द्वारा वर्ष 2005 में इस संस्थान के अस्तित्व को मिटाने का कुत्सित प्रयास किया था और इस संस्थान का राष्ट्रीय दर्जा समाप्त कर दिया था।पुनः 18 वर्ष बाद 2023 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस संस्थान को राष्ट्रीय दर्जा प्रदान कर मिथिलावासियों को गौरवान्वित किया है तथा इस बजट में बिहार राज्य में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नालॉजी की घोषणा की गई है जो स्वागत योग्य है।
सांसद डा ठाकुर ने बिहार के बिहटा सहित तीन हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे में विकास करने पांडुलिपियों को संरक्षण करने, भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 12 लाख तक आयकर टैक्स से मुक्त रखने आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने इन उपलब्धियों के मिथिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देकर आभार प्रकट किया है।

Leave a Comment